Bhojpuri New Song: भोपुरी गाने को अपनी शानदार आवाज से खास बनाने वाले अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और शिल्पी राज ये जोड़ी जब भी आती है। इनकी आवाज दिलों को छू जाती है जो इस समय उनके नए गाने मे दिल छू लेने वाली आवाज सुनने को मिल रही है। जी हा दरअसल इनकी जबरदस्त आवाज मे नया सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसका टाइटल ‘मेहरी बवलिया’ जो समय खूब सुना रहा है। दर्शक इस गाने से मजे लेते नजर आ रहे है जिसकी बजह विडियो मे नजर आ रही है क्वीन खुसी है। जिनकी नोटंकी ने इस म्यूजिक एल्बम को देखने के लिहाज से ही खास बना दिया है।
कल्लू का नया ‘मेहरी बवलिया’ सॉन्ग हुआ रिलीज
Video Credit: Araddhya Music Zone
नए गाने से फैंस को एंटरटेन करने वाले भोजपुरी सिनेमा के स्टार अरविंद अकेल जिनके गाने इस समय सुर्खियों मे है। क्योकि एक्टर के 4 से 5 दिन बाद अपने लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज करते है। अभी कुछ दिन पहले उनके म्यूजिक एल्बम आया तो, इतने मे फिर से इस एक्टर का नया गाना से धूम मचा रहा है। जी हा दरआसल Araddhya Music Zone चैनल पर कल्लू और शिल्पी राज आवाज का ‘मेहरी बवलिया’ सॉन्ग रिलीज हुआ है। जिसमे क्वीन खुसी अपनी अदाएं से लोगो को मोहित कर रही है।
दर्शको पर चला क्वीन खुसी का जादू
कल्लू के हर म्यूजिक एल्बम में रोमांस देखना मिलता है। साथ ही बेहतर स्टोरी लाइन भी देखने को भी मिलती है। ऐसे मे ‘मेहरी बवलिया’ सॉन्ग मे भी रोमांस के साथ रोमांचक स्टोरी लाइन को भी दिखाया गया है जिसमे क्वीन खुसी का नखरा पन दर्शको को मोहित करने वाला है।
आप देख सकते है, शुरुआत मे कल्लू और एक्ट्रेस एक बड़े घर में नजर आ रहे है। जहा उनके नौकर चाकर भी देखने को मिल रहे है। ऐसे में क्वीन खुसी अरविंद अकेला कल्लू से किसी बात को लेकर नाखुस है। जिसके बाद दोनों नोटंकी देखने लायक है।
गाने के लिरिक्स और संगीत
गाने मे जहा इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखाई गई तो वही श्रोताओं के लिए गाने के लिरिक्स भी दर्शको को को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। क्योकि लिरिक्स वाकई शानदार है जिसे प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं। साथ ही थिरकने वाला संगीत विक्की वोक्स का है। इसके अलाबा कोरियोंग्राफी अशलम खान की है तो वही दर्शको को आकर्षित करने वाला डायरेक्शन वेंकट महेश का हैं।
सॉन्ग को मिले इतने व्युज
कल्लू का ये लेटेस्ट सॉन्ग कल 18 मई को रिलीज हुआ था। जो व्युज के मामले मे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। ‘मेहरी बवलिया’ सॉन्ग को अब तक 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ये भी पढ़े…