Prabhas की Fauji मे Sunny Deol आएंगे नजर, आई सबसे बड़ी खबर!

Prabhas Fauji Update: प्रभास (Prabhas) के पास वैसे तो कई बड़े प्रोजेक्ट है जिनपर मेकर कई करोड़ो रुपये एक्टर पर लगाने वाले है। इसी मे से एक उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट ‘फोजी’ (Fauji) जिसकी अनाउंसमेंट काफी पहले हो चुकी है। साथ ही इस फिल्म की स्टार कास्ट भी लगभग फाइनल हो चुकी है लेकिन कई समय से इस मूवी पर काम जमीनी स्तर पर रुका हुआ था लेकिन अब शुरू होने जा रहा है। साथ ही इस समय सनी देओल (Sunny Deol) को लेकर खूब चर्चा चल रही है। आइए जानते नई अपडेट के बारें में

प्रभास की नई फिल्म फोजी की शूटिंग होंगी शुरू

तेलुगु सुपरस्टार प्रभास कई समय से अपनी नई फिल्मों लेकर काफी चर्चा में हैं। क्योकि उनके पास कई बड़ी फिल्में लाइन में लगी हुई है। जिनका बजट काफी ज्यादा है। उन्हें लास्ट बार ‘कल्कि 2898 AD में देखा गया था। जिसके बाद फैंस प्रभास की आगामी फिल्म के हर अपडेट के लिए काफी एक्टिव रहते है। खास कर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ क्योकि इसमे सनी देओल को लेकर भी खबरे सामने आ चुकी है। ऐसे मे अब इसकी शूटिंग को लेकर खबर सामने आई है। दरअसल कई समय से शूटिंग के लिए अटकी ये मच अवेटेड फिल्म अब जल्द शुरू होने आ रही है।

20 से मई शुरू होंगी फोजी फिल्म की शूटिंग

तेलुगु भाषा की ये फिल्म जिसको लेकर पहले कहा गया था कि, इसकी शूटिंग फिर से जून स्टार्ट होंगी लेकिन अब जो अपडेट आई है उसमे कहा गया कि, हनु राघवपुडी की ये फिल्म इसी महीने 20 मई को शुरू की जाएंगी यानि कल से इस फिल्म की शूटिंग हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार प्रभास इसकी शूटिंग से 26 मई को जुड़ जाएंगे।

प्राभस के साथ सनी देओल आएंगे नजर?

जब से इस तेलुगु फिल्म में सनी देओल का नाम सामने आया है तब से हिन्दी ऑडीयंस और ज्यादा एक्साइटेड हो उठी है। ये खबर कई समय चल रही है ऐसे मे अब कहा रहा है कि, प्रभास की फोजी मे सनी देओल का कैमियो रोल हो सकता है। हालांकि सनी पाजी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

फोजी बन रही 700 करोड़ के बजट से

बाहुबली फिल्म के बाद प्रभास ने जितनी भी फिल्में की लगभग सभी बिग बजट है। अब तो एक्टर की फिल्मों का बजट काफी तगड़ा रहता है ऐसे मे इनका ‘फोजी’ मूवी का बजट भी कथित तौर पर 700 करोड़ रुपये से आधिक का बताया गया है।

कौन-कौन आएंगे नजर

सुपरस्टार की इस फिल्म बॉलीवुड के बड़े चेहरे नजर आने वाले है। जिसमे दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवती, जयाप्रदा साथ ही अनुपम खेर जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे, फ़िहलाल सनी देओल को लेकर निर्माता ने पुष्टि नहीं की है। फ़िहलाल जल्द ही इसको लेकर ऑफिसियल अपडेट आ सकती है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment