Jaat Box Office Collection Day 41: नहीं ले रही जाट सिनेमाघरों से हटने का नाम 41 वे दिन की जबरदस्त कमाई

Jaat Box Office Collection Day 41: गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित जाट को सिनेमाघरों में 41 दिन हो चुके है। मगर अभी भी ये बड़ी स्क्रीन पर उपलब्ध है। हालांकि कमाई के आंकड़े काफी कम आ रहे है। मगर इसके बावजूद भी सनी पाजी की ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है। जहा ये डेली लाखों में कमाई करके चली जाती है। ऐसे मे कल भी इसने यही काम किया है चलिए जानते Jaat Day 41 Collection कितना किया है।

Jaat Box Office Collection

बॉलीवुड में फिर से कमबैक करने वाले सनी देओल जिनकी जाट भले ही रिलीज हो चुकी हो, जिसका कलेक्शन उतना खास नहीं रहा है लेकिन इसके बाद उनके पास कई मच अवेटेड फिल्में है। जिनके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है। हालांकि रिलीज से पहले तो जाट को लेकर भी ऑडीयंस काफी एक्साइटेड थी। जिसकी बजह से शुरुआती 15 दिनों तक तो कलेक्शन तो शानदार था। लेकिन कई फिल्मों की रिलीज से जाट ने अपना बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।

जिसकी शुरूअत 2 हफ्ते के बाद हुई थी। जिसने तीसरा हफ्ते से कुल 6.32 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि फिर भी तीसरे हफ्ते का अच्छा कलेक्शन है पर इसके बाद तो, जाट ने 50 लाख से कम कलेक्शन किया है। किन्तु अब जाट अपने छटे हफ्ते मे कभी 1 तो 2 लाख रुपये की कमाई पर आ चुकी है। कल इसका 41 वां दिन था चलिए जानते हैं जाट ने कल 42 वे दिन कितनी कमाई की हैं।

Jaat Box Office Collection Day 41

एक्शन थ्रिलर फिल्म का जाट जिसने अब तक सिनेमाघरों में 41 दिन बिता लिए है। ऐसे मे सभी को पता है कि, कई समय से इसके कलेक्शन के आंकड़े काफी कम आ रहे है। क्योकि स्क्रीन भी कम हो चुकी है और मौजूदा समय में अन्य रिलीज हुई फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। जिससे इसके कलेक्शन और कम हो चुके हैं। कल भी जाट ने 41 वे दिन 1 लाख रुपये कमाए है। जिससे अब सेकनिल्क के अनुसार जाट की टोटल कमाई 41 दिनों में 88.57 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

Jaat Box Office Collection Day 41
Jaat Box Office Collection Day 41

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Week 219.1 करोड़ रुपये
Week 36.32 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.1 करोड़ रुपये
Day 270.1 करोड़ रुपये
Day 280.08 करोड़ रुपये
Day 290.08 करोड़ रुपये
Day 300.05 करोड़ रुपये
Day 310.1 करोड़ रुपये
Day 320.15 करोड़ रुपये
Day 330.1 करोड़ रुपये
Day 340.1 करोड़ रुपये
Day 350.07 करोड़ रुपये
Day 360.06 करोड़ रुपये
Day 370.02 करोड़ रुपये
Day 380.02 करोड़ रुपये
Day 390.02 करोड़ रुपये
Day 400.01 करोड़ रुपये
Day 410.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.57 करोड़ रुपये

दर्शको की तरफ से मिले थे जबरदस्त रिव्यू

बलदेवा प्रताप सिंह के रोल में नजर आए सनी देओल जिसमें उन्हें ऐसा किरदार को निभाया है। जो गांव वालों पर हो रहे अत्याचार से बचाता है। ये अत्याचार राणातुंगा द्वारा होता है इस रोल में रणदीप हुड्डा नजर आए है। जिन्होंने विलेन के किरदार को फिर से बेहतर से तरह से निभाया है। जो प्रशंसा वाला था। साथ ही जाट की रोमांचक कहानी और सनी देओल की परफॉरमेंस जिससे ये फिल्म दर्शको के लिए एंटरटेनर रही है। जिसे दर्शको ने अच्छे रिव्यू दिए थे।

लेकिन दर्शको की उम्मीदों पर खरी उतारने के बाद जाट की कमाई जो रिलीज से पहले या शुरुआती तौर पर नजर आ रही थी। वैसी नहीं रही है। रिलीज के शुरुआती दिनों में जाट का काफी क्रेज देखा गया था। जिससे अंदाजा हो रहा था कि, जाट धाकड़ कमाई करने वाली हैं। फ़िहलाल अब तो इसकी कमाई 90 करोड़ तक भी नहीं पहुंच रही है।

जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन118.70 करोड़ रुपये

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Jaat Box Office Collection Day 41: नहीं ले रही जाट सिनेमाघरों से हटने का नाम 41 वे दिन की जबरदस्त कमाई”

  1. अगर गर्मी का मौसम और इंडिया पाकिस्तान का युद्ध ना होता तो कहानी कुछ और होती ,,, खैर फ़िर भी जाट सदाबहार हिट साबित हो ही गई। 💕 Love you sunny paaji

    Reply

Leave a Comment