The Bhootnii Box Office Collection Day 20: रैड 2 कर रही रिकॉर्ड कमाई तो वही द भूतनी हाल हुआ ऐसा

The Bhootnii Box Office Collection Day 20: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ जिसके ट्रेलर ने पॉज़िटिव संदेश दिया था। ट्रेलर की खूब बाहबही हुई थी। जिसने दर्शको के बीच में अपना माहौल सेट कर दिया था। लेकिन निर्माता ने अपनी इस फिल्म को अन्य दूसरी फिल्मों के साथ रिलीज करके एक भारी गलती कर ली है। जिन्हें अब नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ रिलीज हुई फिल्में इससे कई गुना कलेक्शन करके हिट का टैग ले चुकी है।

जिसमे से एक अजय देवगन की रैड 2 भी है लेकिन द भूतनी हिट तो छोड़िए ये अपनी लागत से काफी दूर नजर आ रही है। जी हा संजय दत्त द्वारा अभिनीत फिल्म ‘द भूतनी’ को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके है लेकिन शुरुआत से लेकर अब तक इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने कुछ उछाल नहीं दिखाया है कल इसका 20 वां दिन था चलिए जानते है The Bhootnii Day 20 Collection कितना किया है।

The Bhootnii Box Office Collection

सिद्धांत सचदेव द्वारा डायरेक्ट की गई द भूतनी जिसे पहले अप्रैल में ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ रिलीज किया जाना था। लेकिन निर्माता इस क्लैश से अपनी इस फिल्म को बचा लिया। जिसके बाद इसकी न्यू रिलीज डेट घोषित हुई जो 1 मई थी लेकिन ये रिलीज डेट निर्माता को बिजनेस के लिहाज से इतना निरशापूर्ण होंगी, इसका अंदाजा नहीं था। क्योकि 1 मई को हॉलिडे था जिसके चलते इसे ‘रैड 2’ के साथ रिलीज किया गया है। ऐसे मे जहा एक तरफ रैड 2 अपनी धमाकेदार कमाई से सभी को चौका रही है परंतु द भूतनी ने इसके मुक़ाबले बहुत कम कर रही है।

जी हा संजय दत्त और मौनी रॉय की ये फिल्म जिसमे एक्टर जहा बाबा बने तो वही मौनी भूतनी बनी है। इसके अलाबा अन्य कलाकार सनी सिंह पलक तिवारी आसिफ खान भी अहम रोल मे है। इसे दर्शको की तरफ से अच्छा समीक्षाएं मिली थी। लेकिन कमाई के मामले मे हर रोज ये विफल हो रही है। जो हमे पहले दिन से देखने को मिल रहा है। तो वही अब इसका समय और खराब चल रहा है। फिल्म ने पहले वीक और दूसरे वीक से 9 करोड़ से नीचा का कलेक्शन किया था। तो वही अब दू भूतनी का तीसरे हफ्ता चल रहा है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 20
The Bhootnii Box Office Collection Day 20

The Bhootnii Box Office Collection Day 20

शुरुआत से लेकर अब तक लाखों मे कमाई करने वाली ‘ड़ भूतनी’ जिसकी कमाई ने बताया कि दर्शको ने इस पर गौर नहीं किया है। क्योकि सामने मच अवेटेड फिल्म थी। जिसके कारण वीकेंड मे ही पता चल चुका था। ‘द भूतनी’ के आने वाले दिन कितने चुनौतीपूर्ण रहने वाले है। जो सही साबित हुआ, लगातार कम के आंकड़े को टच कर रही कल भी द भूतनी ने 20 वे दिन कुल 17 लाख रुपये का कारोबार किया है। जिससे 20 दिनों की द भूतनी की नेट कमाई 9 करोड़ 21 लाख रुपये की हो चुकी हैं।

द भूतनी का डे वाइज़ कलेक्शन

रैड 2 ने कर ली इतनी कमाई

बता दे कि, इसके साथ सिनेमाघरों में एंट्री लेने वाली रैड 2 ने इससे कई गुना कलेक्शन किया है। जहा उसने भारत से 150 करोड़ को पार करके, दुनिया भर में भी 200 करोड़ को पार किया है। जो ‘द भूतनी’ से कही ज्यादा कमाई है।

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment