Kesari Veer Box Office Collection Day 4: 60 करोड़ से बनी केसरी वीर जिसकी टोटल कमाई आपको चौका देंगी

Kesari Veer Box Office Collection Day 4: सूरज पंचोली जिनके साथ सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे जबरदस्त एक्टर नजर आए है। वो भी एक ऐसी फिल्म जो इस साल की चर्चित फिल्मों में एक थी। जिसके ट्रेलर ने जबरदस्त संकेत दिया था। साथ ही एक ऐसी इतिहासिक कहानी थी। जिसे जानने की जिज्ञासा सिनेमा प्रेमियों को काफी ज्यादा थी। खासकर ट्रेलर के बाद इसका काफी सकारात्मक माहौल बना हुआ था। लेकिन जब रिलीज हुई तो इसका हाल इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा खराब देखा जा रहा है।

दरअसल केसरी वीर का कल पहले संडे था लगा था कि, ये फिल्म 50 लाख को पार करेंगी। लेकिन पहला संडे के बावजूद भी केसरी वीर की हालत काफी खराब रही है। लेकिन आज इस चर्चित फिल्म का चौथा दिन है। जहा आज इसकी कमाई बता रही है कि, केसरी वीर सिनेमाघरों में ज्यादा दिनों की नहीं है आइए जानते हैं Kesari Veer 2 Day 4 Collection कितना कर रही हैं।

Kesari Veer Box Office Collection

छावा के वाद इस साल सबसे बड़ी पीरिएड ड्रामा फिल्म केसरी वीर जो एक सोमनाथ मंदिर की कहानी को दिखाती है कि, कैसे तुगलक साम्राज्य के खिलाफ वीर योद्धा हमीरजी ने मंदिर की रक्षा करने के लिए अपनी वीरता का पराक्रम दिखाया था। ये फिल्म इसी वीर योद्धा की कहानी को दिखाती है जिसमे सूरज पंचोली ने इस चैलेंजिंग रोल को निभाया है। जिसमे इनके साथ सुनील शेट्टी (वेगड़ा) और विवेक ओबेरॉय (जफर खान) बने जो फिल्म के मुख्य विलेन हैं।

इसे 23 मई को रिलीज किया गया था। लग रहा था की ये फिल्म छावा की तरह बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देंगी, लेकिन फिल्म का हाल ऐसा हुआ है जो निर्माता ने सोचा भी नहीं होंगा। दरअसल पहले दिन से ही केसरी वीर कमाई में बहुत कमजोर रही है। कल इसका पहला संडे था।

कल संडे को की इतनी कमाई

बड़े बजट के साथ बनाई केसरी वीर ने शुरुआती ही 50 लाख से कम कलेक्शन के साथ की थी। जो महज 25 लाख रुपये की थी। ऐसे में अब यहा से केसरी वीर के लिए नेक्स्ट दिन करोड़ो की उम्मीदें नहीं लगा सकते, क्योकि रिव्यू के मामले में भी ये कमजोर थी। जिसके कारण इसका दूसरा दिन 30 लाख रुपये का रहा था लेकिन कल केसरी वीर का पहला संडे था।

जो लग रहा था की इसकी कमाई करोड़ो में जाना मुश्किल है लेकिन छुट्टी होने के नाते ये 50 लाख से ऊपर जा सकती है किन्तु इसकी कमाई मात्र 35 लाख रुपये की रही। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार तीन दिनों से केसरी वीर ने 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया हैं।

Kesari Veer Box Office Collection Day 4

सूरज पंचोली की केसरी वीर छुट्टी के दिन भी 50 लाख को पार नहीं कर पाई है जबकी सिनेमाघरों में तीसरा दिन था जिसे 50 लाख से ऊपर की कमाई करनी चाहिए था। आज तो वैसे भी वर्किंग डे है ऐसे में आज केसरी वीर के साथ क्या हो रहा है। वो चौकने वाला नहीं क्योकि शुरुआत से ही इस फिल्म की हालत ऐसी ही रही है। ऐसे में इसके लाइव आंकड़े को देखते हुए केसरी वीर चौथे दिन 15 लाख से ज्यादा कलेक्शन कर सकती हैं। इसकी कमाई 18 लाख की हुई हैं।

Kesari Veer Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 1 25 लाख रुपये
Day 2 30 लाख रुपये
Day 335 लाख रुपये
Day 4 18 लाख रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 1.08 करोड़ रुपये

इस साल की सबसे कमजोर कमाई

बता दे कि, इस साल कई हिन्दी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसमे कई छोटी और बड़ी बजट फिल्में शामिल है लेकिन छोटे बजट की फिल्मों का हाल भी ऐसा नहीं हुआ है जिस तरह से केसरी वीर का होते हुए नजर आ रहा है। जबकि इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपये का खर्चा आया है जिसे केसरी वीर के लिए टच करना असंभव दिख रहा है। देखते केसरी वीर सिनेमाघरों में कितने दिन बिता सकती हैं।

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

1 thought on “Kesari Veer Box Office Collection Day 4: 60 करोड़ से बनी केसरी वीर जिसकी टोटल कमाई आपको चौका देंगी”

  1. इस मुवी को थिएटर में दिखाया ही नहीं गया ग्रेटर नोएडा में मुवी लगी ही नहीं है देखे कहा इस को वैसे मुवी को लोग अच्छा बता रहे है

    Reply

Leave a Comment