Housefull 5 Trailer: जिसका बेसब्री से इंतेजार अक्षय के फैंस और अन्य सिनेमा प्रेमी कर रहे थे अब जाकर खत्म हो चुका है क्योकि अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर इस साल का मच अवेटेड कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर ने एंट्री मार ली हैं दरअसल अभी-आभी फायनली ने अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जो आपको पलक झपकने नहीं देंगा।
हाउसफुल 5 का ट्रेलर हुआ रिलीज
फ्रेंचाइजी फिल्मों का दर्शको के बीच में जबरदस्त माहौल बना रहता है। जिसके बजह से इन इन फिल्मों की हाइप में कोई कमी नहीं रहती है। ऐसे में निर्माता के अनुसार भारत की बिगेस्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 जिसकी चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता है टीजर के बाद जब से इसकी रिलीज डेट धीरे-धीरे आ नजदीक आ रही है लोगो के बीच शानदार माहौल देखने को मिल रहा है लेकिन फैंस ट्रेलर को लेकर भी काफी दिनों से उत्सुक थे।
जिसे निर्माता जल्द ही रिलीज करने के लिए तैयार नहीं थी ऐसे में आज हाउसफुल 5 का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। इसको लेकर जो उम्मीदें बना रखा रही हाउसफुल 5 का ट्रेलर उससे कई बेहतर निकला हैं।
ट्रेलर में क्या हैं
कई समय से इंतेजार करवा रहा हाउसफुल 5 का ट्रेलर जिसे आज अक्षय कुमार ने इंस्टा पर रिलीज किया है। जो आपको निराश नहीं करेंगा, हाउसफुल 5 के ट्रेलर का जो रन टाइम है वो 3 मिनट 53 सेकंड का है। जो अच्छी बात है जिसमे डायरेक्टर ने सभी किरदारे के बारें में बताने की कोशिस की है क्योकि फिल्म में 18 कलाकार नजर आएंगे।
लगभग 4 मिनट का ये कॉमेडी ट्रेलर दर्शको को पलक झपकने का मौका नहीं देगा जिसमे एक के बाद के नई स्टोरी देखने को मिल रही है।
आप देख सकते है हाउसफुल 5 के शानदार ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग के साथ होती दिख रही हैं जिसके बाद एक अलग ही अंदाज में रंजीत नजर आ रहे है जिसमे वे अपनी औलद को अपने सामराज्य का हकदार बता रहे है। उनका नाम है जोली।
जिसके बाद जॉली 1, जॉली 2 और जॉली 3 का इंट्रोडक्शन को दिखाया गया हैं। जो अक्षय, रितेश और अभिषेक हैं। जिसके बाद खालयनक एक्टर संजय दत्त और जैकी श्राफ पुलिस अवतार में नजर आ रहे है। तो वही सबसे इंटरेस्टिंग पार्ट जिसके निर्माता बार-बार गाने में दिखा रहे थे वो मिस्ट्री मर्डर है। जिसका ट्रेलर में जिक्र किया है। जो शायद नाना पाटेकर (कैरेक्टर) द्वारा किया गया है। जिसमे वे कहते है खून तो होना ही था
ये भी पढ़े…अक्षय हाउसफुल 5 की पहले दिन की कमाई से बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, जाने कितना कमाएंगी
आखिर कौन होंगा असली जॉली
ट्रेलर देखकर ये पता चल चुका है कि, ये फिल्म मिस्ट्री मर्डर के अलाबा रंजीत की संपत्ति पर आधारित होंगी जिसकी एक ओलाद है जॉली है। जिनके साम्राज्य को हथियाने के लिए अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख कोशिस कर रहे है क्योकि तीनों के नाम जॉली है लेकिन कौन सा जॉली असली ये फिल्म इसी महत्वपूर्ण पार्ट को भी दिखाएंगी।
कब होंगी रिलीज
जानकारी के लिए बता दे कि, हाउसफुल 5 की रिलीज में कम ही समय बचा, क्योकि इसकी रिलीज डेट 6 जून हैं।
ये भी पढ़े…
- 60 करोड़ से बनी Kesari Veer जो 1 करोड़ को भी टच नहीं कर सकी, बॉलीवुड का चला बूरा समय
- Kesari Veer Box Office Collection Day 3: बिग बजट फिल्म केसरी वीर की पहले संडे की कमाई, रिकॉर्ड तोड़?
- Housefull 5 Movie Budget: हाउसफुल 5 का बजट अन्य कॉमेडी फिल्मों से सबसे ज्यादा जो आपको चौका देगा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
