Kesari Veer Box Office Collection Day 3: जिस फिल्म का कई दिनों से इंतेजार किया जा रहा था। कि, जब रिलीज होंगी तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देगी। लेकिन कमाई तो छोड़िए केसरी वीर शुरुआती दिनों में ही दर्शको को सिनेमाघरों में लाने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष कर रही है। फिल्म के लिए सिनेमाघरों में भीड़ देखने को नहीं मिली है जिसके कारण केसरी वीर का जो बॉक्स ऑफिस पर बीतें दिनों में हाल हुआ है। वो बॉलीवुड के लिए भी सही नहीं है। क्योकि पिछले साल की तरह इस साल भी हिन्दी सिनेमा दर्शको को घर से सिनेमाघरों में लाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो रहा है।
केसरी वीर एक बिग बजट फिल्म है लेकिन इसकी जो कमाई आई है। वो आज के दौर जितनी नहीं है जबकि फिल्म ने सिनेमा प्रेमियों के बीच में एक ऐसी हाइप बना रखा थी जहा से लग रहा था ये ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई करेंगी। लेकिन ये सामान्य कमाई भी नहीं कर पाई, कल थोड़ी इससे आशा थी परंतु कल भी इसका हाल ऐसा ही रहा लेकिन आज केसरी वीर के लिए अहम दिन है। क्योकि संडे इस दिन हर फिल्में ग्रोथ दिखती है चलिए जानते हैं Kesari Veer Day 3 Collection कितना कर सकती हैं।
Table of Contents
Kesari Veer Box Office Collection
4 साल के बाद हिन्दी सिनेमा में कमबैक करने वाले सूरज पंचोली जिन्होंने इतिहासिक फिल्म केसरी वीर से अपने करियर को फिर से एक्टिव कर लिया हैं। फिल्म में उनका रोल एक बाहदूर वीर योद्धा ‘हमीरजी गोहिल’ का हैं। जिनकी वीरता को डायरेक्टर प्रिंस धीमान, कनुभाई चौहान ने बेहतर तरह से दिखाया हैं। जिसमे विवेक ओबेरॉय ने विलेन के रोल में दर्शको का खूब ध्यान खीचा है। एक्टर ने जिस तरह जफर खान की भूमिका निभाई है। उनकी एक्टिंग की तारीफ भी हुई है साथ ही शिव भक्त के रोल में नजर आ रहे सुनील शेट्टी जो फिल्म में वीर योद्धा ‘वेगडाजी’ बने है। हालांकि दर्शको ने केसरी वीर को लेकर मिला झुला रिस्पांस दिया है।
लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी फिल्म को एक अच्छी शुरुआत लेनी थी। जिसमे ये पूरी तरह विफल रही है। भले ही फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हो लेकिन केसीर वीर जिसे बड़े पैमाने पर बना गया है। जिसका बजट काफी ज्यादा है साथ ही रिलीज से पहले ही सकारात्मक चर्चा भी बटोर रखी थी। लेकिन कई पॉज़िटिव पॉइंट के बाद भी पहले ही दिन इसका बॉक्स ऑफिस पर बूरा हाल हुआ है।
कल दूसरे दिन की कमाई रही इतनी
जो निर्माता ने सोचा होंगा, की कमाई ज्यादा नहीं तो एक ठीक ठाक हो सकती है। किन्तु इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट विपरीत रही है। जो निराशाजनक हैं। क्योकि पहले दिन 25 लाख और कल केसरी वीर का दूसरा दिन था जहा ये कल भी दमखम नहीं दिखा सकी कमाए 30 लाख रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार केसरी वीर ने 2 दिनों से नेट 55 लाख रुपये की कमाई कर ली हैं।
Kesari Veer Box Office Collection Day 3
आज की बात करें तो, जहा इसके साथ रिलीज हुई ‘भूल चूक माफ’ पहले संडे का फुल फायदा उठाते हुए रिकॉर्ड कमाई कर रही है लेकिन परंतु केसरी वीर आज भी छुट्टी के दिन हथियार डाले खड़ी है। हालांकि आज इसका फर्स्ट संडे है जिससे पहले और दूसरा दिन से केसरी वीर ज्यादा कमाई करेंगी, लेकिन फिर भी 1 करोड़ को टच मुश्किल है । फ़िहलाल आज की जो अनुमनित कमाई का इशारा है केसरी वीर तीसरे दिन 40 ज्यादा कमाई कर सकती हैं।
ये भी पढ़े…भूल चूक माफ ने संडे को रैड 2 को चटाई धूल,11 वे दिन कर रही इतनी कमाई

Kesari Veer Day Wise Collection
| Day | Indian Net Collection |
| Day 1 | 25 लाख रुपये |
| Day 2 | 3 लाख रुपये |
| Day 3 (रविवार) | 35 लाख रुपये |
| टोटल कमाई | 90 लाख रुपये |
बजट कितना है?
बता दे कि, केसरी वीर की लागत काफी ज्यादा बताई जा रही हैं। जो 60 करोड़ रुपये की है जिसे टच करना इस फिल्म के लिए मुश्किल होते हुए दिख रहा है। फ़िहलाल देखना होंगा केसरी वीर आगे क्या करती हैं।
Kesari Veer Box Office Collection Day 3 Worldwide
| वर्ल्डवाइड कलेक्शन | उपलब्ध नहीं हैं |
Note: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। बदलाव हो सकते है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Trailer: फाइनली इंतेजार खत्म इस डेट को आ रहा हाउसफुल 5 का ट्रेलर
- Bhool Chuk Maaf Budget: राजकुमार राव की एंटरटेनर फिल्म भूल चूक माफ का बजट है कुल इतना
- Bhool Chuk Maaf Ott Release Date: पैसा वसूल फिल्म भूल चूक माफ इस दिन से देख सकते मोबाइल स्क्रीन पर

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।

Balkar singh
Good film keshari veer.
This film is most religious film for Hindu community and watch all Hindus’s history of somnath temple.