Kesari Veer Box office Collection Day 8: केसरी वीर ने एक हफ्ते में की इतनी कमाई जानकर सर पकड़ लेंगे

Kesari Veer Box office Collection Day 8: किसी ने सोचा नहो होंगा केसरी वीर बॉक्स ऑफिस पर कुछ इस तरह की कमाई करेंगी जिसका कलेक्शन पहले हफ्ते से ही 2 करोड़ से भी कम हो जो सभी की उम्मीदें से परे था लेकिन केसरी वीर ने ये निराशाजनक कारनामा किया है। और आगे भी ये ऐसे ही कारनामे करने वाली है। दरअसल ये एक हफ्ता कंप्लीट कर चुकी है जहा केसरी वीर का कलेक्शन हैरान रहने वाला रहा है। आज इसका आठ वां दिन है चलिए जानते है आज Kesari Veer Day 8 Collection कितना कर रही है।

Kesari Veer Box office Collection

भारत के उस इतिहास को दिखाती केसरी वीर जिसमे सोमनाथ मंदिर पर जफर खान द्वारा हमला किया गया था लेकिन मंदिर की रक्षा के लिए जफर खान का सामना भारत के 2 वीर योद्धा वेगडाजी और हमीरजी गोहील के साथ हुआ था जिन्हों ने अपनी अंतिम सांस तक इस मंदिर की रक्षा की ये फिल्म उनकी वीरता और उनके पराक्रम को दिखाती है। जिसे इतिहास के पन्ने पर दबी हुई इस वीर कहानी को कनुभाई ने बड़े पर्दे पर दिखाने काम किया है जिनकी साहयता से न केवल फिल्म डायरेक्ट की गई बल्कि कहानी के लेखक भी वही है।

जिन्हों ने इस फिल्म में प्रमुख किरदार के लिए सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय को चुना था। जिन्होंने अपने अभिनय से ज्यादातर ऑडीयंस को इंप्रेस किया है खास कर दर्शको को सुनील शेट्टी का शिव भक्त वाला रोल और विवेक ओबेरॉय की जफर खान खान वाली भूमिका में जो एक खलनायक रोल है। ऐसे में लोगों के ठीक-ठाक रिव्यू मिलने के बाद भी केसरी वीर का जादू बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं दिख रहा है।

हालांकि रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर इस इतिहासिक फिल्म से कमाई को लेकर एक जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीदें जताई जा रही थी लेकिन दर्शको के बीच में कुछ खास रुचि न होने के कारण इस फिल्म ओपनिंग कलेक्शन इस साल का सबसे खराब में से एक हैं।

Kesari Veer Box office Collection Day 8
Kesari Veer Box office Collection Day 8

केसरी वीर ने कल कितनी कमाई की

दरअसल केसरी वीर का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब नजर आ रहा है ये एक हफ्ता सिनेमाघरों में बिता चुकी है किन्तु अभी ये 1-2 करोड़ रुपये ही अटकी हुई है। कल केसरी वीर का सात वां दिन था। जिसकी कमाई फिर से कमजोर 14 लाख रुपये की रही है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार सुनील शेट्टी की केसरी वीर ने 7 दिनों से कुल 1.53 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया हैं।

Kesari Veer Box office Collection Day 8

पहले हफ्ते में कुल 1.50 करोड़ को पार करने वाली केसरी वीर ने आज से दूसरे हफ्ते की शुरुआत कर दी हैं। ऐसे में जो इसने प्रदर्शन पहले वीक में दिखाया है वो और भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर होने वाला हैं। जिसके वर्किंग डे में इसके कलेक्शन मौजूदा समय से और भी कम हो सकते है फ़िहलाल आज केसरी वीर 8 वे दिन 7 लाख की कमाई की हैं।

केसरी वीर डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 125 लाख रुपये
Day 230 लाख रुपये
Day 335 लाख रुपये
Day 418 लाख रुपये
Day 515 लाख रुपये
Day 616 लाख रुपये
Day 716 लाख रुपये
Day 87 लाख रुपये
टोटल कमाई1.62 करोड़ रुपये

बता दे कि, मूवी का बजट 60 करोड़ का हैं लेकिन अभी ये 2 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है। जो असफलता को दर्शता है।

Note: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment