Jaat Box Office Collection Day 53: जाट आठ वे संडे को भी नहीं चूकी कमाई करने से, कमा डाले करोड़ो

Jaat Box Office Collection Day 53: जाट मूवी जिसकी एंट्री अप्रैल की 10 तारीख को सिनेमाघरों में हुई थी जिसे अब लगभग दो महीने बीतने वाले है लेकिन इसकी कमाई का सिलसिला जारी रहा है। जिसके कारण ये थिएटर से हटाई नहीं जा रही है दरअसल सनी पाजी की जाट मूवी का कल 53 वां दिन था। साथ ही फिल्म का आठ वां रविवार है। ऐसे में इस छुट्टी के दिन रैड 2 की तरह फैंस जाट की तरफ भी आकर्षित हुए चलिए जानते है आठ वे रविवार को जाट ने अपने 53 वे दिन कितनी कमाई की हैं।

Jaat Box Office Collection

सुपरस्टार सनी देओल जिनकी लगभ्गा 2 साल पहले गदर 2 ने गर्दा उड़ा दिया था। फिल्म की इतिहासिक कमाई रही थी। साथ ही एक्टर के करियर को फिर से बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। जिसके बाद उन्हें कई महंगी फिल्में ऑफर हुई थी। जिसमे आज भी वे काम कर रहे है लेकिन उन्हीं में से एक जाट थी जिसका निर्माण हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता ने नहीं बल्कि साउथ निर्माता ने किया था। जिसे फेमस प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था। जिसका जादु सिनेमा प्रेमियों के बीच में देखना को मिला है। जो अभी भी देखने को मिलता नजर आ रहा है।

दरअसल एक्शन थ्रिलर को दिखाने वाली जाट जो अपने आठ वे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी हैं। लेकिन कमाई का सिलासिला अभी रुका नहीं है। जो दिखाता है कि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसकी जबरदस्त कहानी और सनी पाजी के एक्शन और डायलॉग को देखकर लोग 7 हफ्ते के बाद भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे है। जो कल भी संडे को देखने को मिला है कल जाट का 53 वां दिन जिसके आंकड़े सामने है।

Jaat Box Office Collection Day 53

बलदेव प्रताप सिंह यानि जाट के रोल से सनी देओल ने अपने फैंस को सिनेमाघरों में खूब इंजॉय कराया है। उनका एक्शन से भरा दमदार रोल दर्शको बेहतर रिस्पांस लेने में कामयाब रहा है। जिसके कारण लगातार इसकी कमाई का सिलसिला रुका नहीं है जो आज देखना को मिल रहा है। ऐसे में कल जाट का आठ वां संडे था। जिसकी 1 लाख की कमाई रही है दरअसल जाट ने 52, 53 वे दिनों से संडे तक 1 लाख की कमाई की है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार टोटल आंकड़ा जाट के 53 दिनों का भारत से नेट आंकड़ा 88.65 करोड़ रुपये का हो चुका हैं। और दुनिया भर से ये आंकड़ा 118.78 करोड़ का

Jaat Box Office Collection Day 53
Jaat Box Office Collection Day 53

जाट की डे वाइज़ कमाई निम्न प्रकार है

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Week 219.1 करोड़ रुपये
Week 36.32 करोड़ रुपये
Week 40.79 करोड़ रुपये
Week 50.63 करोड़ रुपये
Day 370.02 करोड़ रुपये
Day 380.02 करोड़ रुपये
Day 390.02 करोड़ रुपये
Day 400.01 करोड़ रुपये
Day 410.01 करोड़ रुपये
Day 420.01 करोड़ रुपये
Day 430.01 करोड़ रुपये
Day 440.01 करोड़ रुपये
Day 45-460.01 करोड़ रुपये
Day 47-480.01 करोड़ रुपये
Day 490.01 करोड़ रुपये
Day 50-510.01 करोड़ रुपये
Day 52-530.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई8.65 करोड़ रुपये

हाउसफुल 5 के बाद हट सकती है फिल्म

जाट की कमाई लगभग हाउसफुल 5 (6 जून) तक चलने वाली है। जिसके बाद इसे सिनेमाघरो से बाहर का रास्ता देखने पड़ सकता हैं। क्योकों आंकड़े बहुत कम आ रहे है।

Disclaimer: लेख में बताए गए कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है हमारे द्वारा आंकड़ो का दावा नहीं किया गया है इसमें बदलाव हो सकता है।

ये ही पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment