Kesari Veer Box Office Collection Day 11: केसरी वीर की 11 वे दिन की कमाई हुई और कम

Kesari Veer Box Office Collection Day 11: रिलीज से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर कीड़ी की चाल रही केसरी वीर जिसकी कमाई का दबदवा किसी भी दिन देखने को नहीं मिला है। यहा तक की इसने संडे पर भी कोई ज़ोर नहीं दिखाया था अब केसरी वीर के दूसरे हफ्ते के वर्किंग डे चल रहे है। ऐसे में जो वर्किंग डेज में केसरी वीर के आंकड़े रहे है वो बहुत ही मायूस करने वाले है। फ़िहलाल कल केसरी वीर ने सिनेमाघरों में 11 वां दिन बिताया है। जो अत्यंत निराशापूर्ण रहा है। चलिए जानते है केसरी वीर ने कल 11 वे दिन कितना बिजनेस किया हैं।

Kesari Veer Box Office Collection

इतिहासिक बिषय पर बनाई गई फिल्में ऑडीयंस को खूब पसंद आती है क्योकि रियल काहनी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं जिससे फिल्म की कमाई भी तगड़ी होती हैं। जिसका उदाहरण हमे कई बार देखने को मिल चुका हैं। इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई छावा ने अपनी कमाई से इतिहास रच दिया था। हालांकि इसके बाद पीरियड ड्रामा फिल्म केसरी वीर की बारी थी। जिससे जबरदस्त कमाई के आसार लगाए जा रहे थे। क्योकि फिल्म की दिलचप्स कहानी ने दर्शको का ध्यान खीचा था साथ ही केसरी वीर अपनी सकारात्मक छवि बनाने में कामयाब हुई थी।

ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला था। लेकिन जब रिलीज का समय आया तो सिनेमा प्रेमियों का जोश जो रिलीज से पहले था वो देखना नहीं मिला है जिससे पहले दिन से और अब तक केसरी वीर बॉक्स ऑफिस पर विफल हो चुकी है। क्योकि केसरी वीर को 2 संडे मिल चुके है। जहा इसे उछाल मारना करोड़ो को टच करना चाहिए था। लेकिन दोनों ही रविवार को छुट्टी होने के बावजूद दर्शको ने रुचि नहीं दिखाई है जिससे पहले संडे को 35 लाख और दूसरे संडे को कुल 8 लाख रुपये का कारोबार किया ऐसे में कल केसरी वीर का 11 वां दिन था। चलिए जानते कल की कमाई।

Kesari Veer Box Office Collection Day 11

फिल्म को रिलीज हुए 11 दिनों का समय व्यतीत हो चुका है केसरी वीर का इस समय सिनेमाघरों में दूसरा हफ्ता चल रहा हा जहा ये वर्किंग डे में कीड़ी की चल की तरह की कमाई कर रही दरअसल कल केसरी वीर का 11 वां दिन सोमवार था जिसकी कमाई कुल 4 लाख रुपये की ही हुई है जिससे इस निराशापूर्ण कमाई के साथ सेकनिल्क के अनुसार केसरी वीर ने 10 दिनों से टोटल 1.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं।

Kesari Veer Box Office Collection Day 11
Kesari Veer Box Office Collection Day 11

केसरी वीर की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 125 लाख रुपये
Day 230 लाख रुपये
Day 335 लाख रुपये
Day 418 लाख रुपये
Day 515 लाख रुपये
Day 616 लाख रुपये
Day 716 लाख रुपये
Day 87 लाख रुपये
Day 96 लाख रुपये
Day 108 लाख रुपये
Day 114 लाख रुपये
टोटल कमाई1.8 करोड़ रुपये

किसी भी दिन नहीं की 1 करोड़ की कमाई

सोमनाथ मंदिर जिसकी कहानी सिनेमा प्रेमियों के लिए शानदार थी। जो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाने वाली कहानी थी। परंतु लोगों ने इस फिल्म को अन्य मूवी के सामने भाव नहीं दिया जिससे नतीजा ये रहा हा की लाखों में ही सिमट कर रह गई हैरानी की बात है कि, केसरी वीर ने किसी भी डे पर हॉलिडे हो या नॉन हॉलिडे इसने 1 करोड़ को टच नहीं किया है। जबकि निर्माता ने 60 करोड़ की रकम इस मूवी पर लगाई है लेकिन 1 करोड़ को भी टच न करना ये भारी असफलता का संकेत है।

Disclaimer: हमारे द्वारा लेख में बताए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित कृपया ध्यान इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। जिनकी हम पुष्टि नहीं करते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment