Bhojpuri New Song: Khesri Lal Yadav का नया सॉन्ग ‘राते भर में’ ने इंटरनेट पर मचा धमाल

Bhojpuri New Song: अपने नए गाने से इंटरनेट पर धमाल मचाने वाले खेसरी लेल यादव (Khesri Lal Yadav) फिर से एक हिट सॉन्ग लेकर आए है जिसमे जादुई आवाज और संगीत के साथ एक्ट्रेस की अदाओं ने इस न्यू म्यूजिक एल्बम को चार चांद लगा दिए है दरअसल एक्टर और सिंगर ने आज अपने रोमांटिक सॉन्ग ‘राते भर में’ को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जो आते है सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है। जिसके रोमांटिक सीन वायरल हो चुके हैं।

खेसरी लाल का ‘राते भए में’ सॉन्ग हुआ रिलीज

Video Credit: GMJ

भोजपुरी गाने आधिकतर अपने लिरिक्स और रोमांटिक अंदाज से लोगों के दिल जीत लेते है। जिसकी बजह से इंडस्ट्री के सॉन्ग आते लाखों व्युज बटोर लेते है। खास कर यदि ट्रेंडिंग स्टार का हो तो, उस सॉन्ग को वायरल होना निश्चित मानिए आज कल उनके गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में चल रहे है। ऐसे में आज 3 मई को रिलीज हुआ उनका रोमांटिक सॉन्ग ने आते इंटरनेट पर बवाल काटना शुरू कर दिया हैं। जो इस समय दर्शको को अपना बना रहा है। जिसके लिरिक्स का जादू हो या फिर एक्ट्रेस का रोमांटिक आदाओं का ये गाना हर पहलू में खास नजर आ रहा है।

‘राते भर में’ सॉन्ग में खेसरी लाल कर रहे नीलम गिरि से रोमांस

आज तीन मई को Khesri Lal Yadav और फेमस सिंगर शिल्पी राज की आकर्षिक आवाज में ‘राते भर में’ सॉन्ग को GMJ यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। जिसमे उनके साथ नीलम गिरि देखने को मिली है। गाना रोमांस से भरा हुआ है जिसमे एक्ट्रेस उनकी दुल्हन बनी हुई नजर आई है। मस्ती भरे इनके रोमांटिक सीन लोगों को पसंद आ रहे हैं।

देख सकते है सॉन्ग शुरू होते ही Khesri Lal Yadav और नीलम रोमांस करते दिखे है गाने मे इन दोनों की शादी हो चुकी है जिसके बाद डायरेक्टर ने सुहागरात की झलक भी दिखाई है। गाने में सिद्धार्थ कुकरेज़ा का निर्देशन कमाल का हैं। जो लोगों को देखने के लिए आकर्षित कर रहा हैं।

कृष्णा के लिरिक्स और आर्य के म्यूजिक ने फिर से किया कमाल

हर सॉन्ग को खास बनाने वाले संगीत निर्देशक आर्य शर्मा और लेखक कृष्णा बेदर्दी इस जोड़ी ने फिर से ‘रात भर में’ सॉन्ग को अपने आकर्षक काम से इस सॉन्ग को एंटरटेनर बना दिया है। जो श्रोताओं को जरा भी निराश नहीं करेंगा, गाने मे जबरदस्त आवाज के साथ लेरिक्स और संगीत ने ‘राते भर में’ सॉन्ग को एंटरटेन करने में कोई मौका नहीं छोड़ा है। गाने के निर्माता राजकुमार सिंह हैं।

गाना को मिल चुके शानदार व्युज

सोशल मीडिया पर लोगों को एंटरटेनर कर रहा Khesri Lal Yadav का ‘राते भर में’ सॉन्ग जो श्रोताओं को आकर्षित करने में कामयाब है हो रहा जिसे अब 2 लाख 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। तो वही ‘रात भर मुझे’ को 39 हजार लाइक मिले हैं। इसके साथ ही कमेन्ट की बौछार देखने को मिल रही है। ये गाना आपको भी एंटरटेनर करेंगा।

Disclaimer: लेख में प्रस्तुत सामग्री पाठकों को जानकारी देना और मनोरंजन के उद्देश्य से लिखी गई है। गाने के अधिकार सुरक्षित मालिकों के पास है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment