Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 13: भूल चूक माफ आज भी अपनी कमाई से बजा रही डंका

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 13: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ने आसानी से 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने सिनेमाघरों में 2 हफ्ते भी नहीं बिताए है लेकिन इसने 60 करोड़ के आंकड़े को पार करके एक बड़ी सफलता का संकेत दे दिया है। अब भूल चूक माफ के सामने 100 का लक्ष्य है फ़िहलाल रोजाना एक बेहतरीन कमाई कर रही BCM को दर्शको का कामकाज वाले दिनों में भी जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। कल भी इसके कमाई अच्छी रही तो वही आज भूल चाक माफ का 13 वां दिन है चलिए जानते आज की कमाई।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के लिए 2024 की तरह से ये साल भी शानदार नजर आ रहा है एक फिल्म से तो उन्होंने सफलता का स्वाद चख लिया है तो वही दूसरी फिल्म (मालिक) अगले महीने में रिलीज के लिए तैयार है जिसका कल टीजर भी रिलीज हुआ है। फ़िहलाल सफलता को हासिल कर रही एक्टर की भूल चूक माफ जो अपनी धमाकेदार कमाई से इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे कर दिया जिसकी बजह BCM की एंटरटेनर कहानी जिसका असर सामान्य दिनों में भी देखने को मिला है।

जो दिखाता है कि, फिल्म दर्शको के लिए पैसा वसूल साबित हुई है। जिसकी कमाई का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा हैं। जिससे इसने बड़ी ही आसानी से बजट को पार करके 60 करोड़ की मोटी कमाई की ईउए अब इस फिल्म के सामने अगला रिकॉर्ड फ़िहलाल आज भूल चूक माफ का 13 वां दिन जिसकी लाइव कमाई से पहले कल के कलेक्शन जाने लेते है।

भूल चूक माफ के कल के कलेक्शन

बेहतर कहानी और अभिनय से लोगों को रोमांस के साथ एक कॉमेडी को दिखाती ‘भूल चूक माफ’ जो हर दिन सिनेमाघरों में अभी तक लोगों को लाने में कामयाब रही है जिसका एग्जांपल हमे कल भी देखने को मिला जो सराहना लायक है। दरअसल कल BCM का 12 वां दिन था। जिसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े 2.2 करोड़ रुपये के रहे है। जो लाजवाब आंकड़े है जिससे सेकनिल्क के अनुसार भूल चूक माफ ने 12 दिनों से 62.35 करोड़ के नेट कलेक्शन कर लिया हैं।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 13

आज भी इसकी कमाई थमने वाली नहीं है जिसके आंकड़े शानदार कमाई की और इशारा कर रहे है। कल की तरह BCM 13 वे दिन 2 करोड़ को आराम से पार करेंगी, फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार 2 बजे तक भूल चूक माफ ने 13 वे दिन आज 0.39 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 13
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 13

भूल चूक माफ की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 17 करोड़ रुपये
Day 29.5 करोड़ रुपये
Day 311.5 करोड़ रुपये
Day 44.5 करोड़ रुपये
Day 54.75 करोड़ रुपये
Day 63.5 करोड़ रुपये
Day 73.35 करोड़ रुपये
Day 83.25 करोड़ रुपये
Day 95.25 करोड़ रुपये
Day 106.35 करोड़ रुपये
Day 112.2 करोड़ रुपये
Day 122.2 करोड़ रुपये
टोटल कमाई63.35 करोड़ रुपये
Day 13 (आज)0.39 करोड़ रुपये (2 बजे तक)

क्या 100 करोड़ को टच करेंगी?

अब तक जो इसने कमाई की है वो शानदार है खास कर वर्किंग डेज में ये अच्छी रही है लेकिन आगामी दिनों को देखते हुए 100 करोड़ की कमाई करना भूल चूक माफ के लिए बेहद मुश्किल लग रहा है। क्योकि इसके रास्ते में 6 जून को कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रोड़ा बनने आ रही है जो इसे 100 करोड़ तक पहुंचने में बाधा डालेंगी, जिससे कमाई में भी भारी गिरावट नजर आएंगी।

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है जिनकी हमारे द्वारा पुष्टि नहीं की गई इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में परिवर्तन हो सकता हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment