Maalik Teaser: राजकुमार राव ने अपनी अपकामींग फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है जिसका आज धमाकेदार टीजर रिलीज करके फैंस को फिर से तोहफा दे दिया है। इस बार वे रोमांस नहीं बल्कि फिल्म में एक्शन करेंगे, जिसकी झलक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है दरअसल आज 3 जून को राजकुमार राव की नई फिल्म ‘मालिक’ का टीजर रिलीज हो चुका हैं। जिसमे राजकुमार अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
राजकुमार राव की मालिक का टीजर हुआ रिलीज
जहा इस समय राजकुमार राव मौजूदा समय वे अपनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की सफलता का आनंद ले रहे है। उनकी इस फिल्म ने उन्हें सक्सेस का स्वाद चखाया है उनकी भूल चूक माफ खूब पैसा छाप रही है लेकिन अब राजकुमार राव अपनी दूसरी फिल्म ‘मालिक’ की तैयारी में लग चुके हैं। दरअसल आज निर्माता ने उनकी नई फिल्म ‘मालिक’ का टीजर रिलीज कर दिया है। जो एक्शन और जबरदस्त कहानी के साथ नजर आ रहा है।
राजकुमार राव इस वार करेंगे एक्शन
रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के बाद राजकुमार राव अब एक्शन थ्रिलर फिल्मों में हाथ आजमा रहे है। जिसमे वे टीजर में तो पास हो चुके है। आज ‘मालिक’ का शानदार टीजर रिलीज हुआ जिसमे ‘भूल चूक माफ’ एक्टर अब तक के सबसे अलग अंदाज में नजर आए है। जिसमे उनका लुक और डायलॉग खतरनाक है जिसमे एक्टर खून की होली खेलते नजर आ रहे है।
दरअसल 1 मिनट 21 सेकंड का मालिक का ये टीजर जिसकी शुरुआत राजकुमार के डायलॉग से हो रही है टीजर में उनकी एनर्जी और डायलॉग डिलीवरी कमाल की है। जो पहले भी इन सभी चीजों से दर्शको के दिल जीत चुके है। फ़िहलाल टीजर में उनका खतरनाक रोल देखने को मिल रहा है जहा वे मालिक बनने के लिए वे मार धाड़ करते दिखे हैं।
फिल्म की कहानी?
बता दे कि, ये गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे एक्टर का कैरेक्टर मालिक बनने के लिए एक खूनी रास्ता चुनता है। जो टीजर में भी दिखाया गया है। जिसमे उनके साथ पहली बार मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। साथ ही मेधा शंकर अहम रोल मे हैं इनके अलाबा प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ अन्य कलाकार भी हैं। हुमा कुरैशी छोटे मगर विशेष रोल में एक आइटम नंबर में नजर आएंगी।
मालिक कब होंगी रिलीज?
टिप्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बनी ‘मालिक’ को अगले महीने की 11 जुलाई को रिलीज होंगी यानि इसी महीने में इसका ट्रेलर भी जारी हो सकता है। इस गैंगस्टर आधारित फिल्म का निर्देशन पुलकित कर रहे है। जिनकी राजकुमार संग दूसरी फिल्म होंगी।
ये भी पढ़े…
- Jaat Box Office Collection Day 53: जाट आठ वे संडे को भी नहीं चूकी कमाई करने से, कमा डाले करोड़ो
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12: भूल चूक माफ ने किया 60 करोड़ के आंकड़े के पार
- Kesari 2 Box Office Collection Day 45: केसरी 2 ने अपने सात वे संडे से की महज लाखों में कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।