Bhojpuri New Song: अरविंद अकेला (Arvind Akela Kallu) का जादु फिर से लोगो पर चड़ चुका है उनका लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम धमाल मचा रहा है जिससे यूट्यूब पर लाइक और व्युज की बौछार हो चुकी है। गाना की स्टोरी लाइन हो मधुर आवाज के साथ लिरिक्स हर चीज में ये सॉन्ग दर्शको और श्रोतोंओं के लिए खास है जिसकी बजह से ये यूट्यूब पर भी ट्रेंड में है दरअसल कुछ समय पहले रिलीज हुआ कल्लू और सपना चौहान का ‘शेरवानी’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर धमाका कर दिया है।
कल्लू का नया सॉन्ग ‘शेरवानी’ हुआ रिलीज
Video Credit: T-Series Hamaar Bhojpuri
भोजपुरी स्टार Arvind Akela Kallu किसी ने किसी सॉन्ग से धमाल मचाते रहते है एक्टर का हाल ही में ‘आई लव यू फलानी’ सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था लेकिन उनके लेटेस्ट सॉन्ग ‘शेरवानी’ ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। जो ट्रेंडिंग में भी है जो कमाल की स्टोरी लाइन के साथ क्रिएट किया गया है जिसका म्यूजिक डायरेक्शन और लिरिक्स भी श्रोताओं के लिए एंटरटेनर साबित हो रहे है। बता दे शेरवानी म्यूजिक एल्बम को T-Series Hamaar Bhojpuri सॉन्ग को कल 3 जून को रिलीज किया गया है। जिसपर अब तक लाखों व्युज आ चुके है।
दर्शको के लिए एंटरटेनर बना शेरवानी सॉन्ग
ये भोजपुरी सॉन्ग इस लिए भी खास है क्योकि शानदार स्टोरी के साथ शेरवानी सॉन्ग को डायरेक्ट भी बेहतर तरह से गया है। गाने में एक्शन भी देखने को मिल रहा है जहा कल्लू एक्शन अवतार में शादी के लिए अपनी प्रेमिका का घर जाते है। फ़िहलाल शेरवानी सॉन्ग को दर्शक काफी पसंद कर रहे है गाने के कमेंट बॉक्स में सभी ने अच्छा रिस्पांस दिया है।
कल्लू के साथ शिल्पी राज की दमदार आवाज
शिल्पी राज जो भोजपुरी सिनेमा की सबसे बिजी सिंगर में से एक है हर हफ्ते इस गायकी की आवाज में कभी पवन सिंह तो वही खेसरी लाल यादव के साथ सॉन्ग आते रहते है। जिनकी आवाज दर्शको खूब पसंद आती है जो इस बार भी कल्लू के साथ उनकी मधुर आवाज श्रोताओं खुस करने वाली रही है।
लिरिक्स और संगीत भी रहा शानदार
गाना को और रोमांचक बना रहे है इसका म्यूजिक और लिरिक्स है जो अनुभवी जोड़ी आशुतोष तिवारी और प्रियांशु सिंह के द्वारा इसका संगीत और इसके बोल लिखे गए है। इसके अलाबा डीओपी और डीआई भी शेरवानी सॉन्ग को खास बना रही है।
मिल चुके इतने व्युज
बता दे कि, ये सॉन्ग यूट्यूब पर 12 वे नंबर पर ट्रेंडिंग लिस्ट में मौजूद है जिसे जबरदस्त रिस्पंस की बजह से 3 मिलियन व्युज को पार कर लिया है दरअसल अब तक शेरवानी सॉन्ग को 30 लाख से ज्यादा बा देखा चुका है।
Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी किसी कॉपीराइट सामग्री का उल्लंघन नहीं किया किया गया है। लेख का उद्देश्य पाठकों को सूचना प्रदान करना है।
ये भी पढ़े…
- Pawan Singh का ऑपरेशन सिंदूर पर बना सॉन्ग हुआ रिलीज
- Pawan Singh ने नए गाने से उड़ाया गर्दा संजना सिंह के साथ किया जबरदस्त रोमांस
- Bhojpuri New Holi Song: होली पर खेसरी लाल यादव के नए गाने ने मचाया धमाल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।