Kesari Veer Box Office Collection Day 14: केसरी वीर ने 14 वे दिन की इतनी कमाई, जाने चौंकाने वाली टोटल कमाई

Kesari Veer Box Office Collection Day 14: चार सालों बाद बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसको लेकर उम्मीदें थे कि, उनकी आगामी फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है परंतु रिलीज होते ही फिल्म का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है जी हा कई फिल्मों के बीच में रिलीज हुई सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की पिक्चर केसरी वीर जिसका कलेक्शन ऐसा होंगा किसी ने सोचा नहीं था। केसरी वीर को रिलीज हुए लगभग 2 हफ्ते हो चुके मगर इसकी कमाई आपको भी चौंका देगी चलिए जानते केसरी वीर का 14 दिनों का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।

Kesari Veer Box Office Collection

प्रिंस धीमान साथ ही कनुभाई चौहान के सहयोग से डायरेक्ट की गई इतिहासिक फिल्म केसरी वीर जो एक ऐसे कहानी पर बनाई गई थी। जिसे जानने के लिए दर्शक काफी जिज्ञासु थे। क्योकि फिल्म सोमनाथ मंदिर की इतिहासिक कहानी को दिखाती है जिस पर तुगलक साम्राज्य के विनाश को रोकने के लिए 2 वीर योद्धाओं ने लड़ाई लड़ी थी। वे 2 वीर योद्धा हमीरजी गोहिलकी और वेगडाजी है। जिनके किरदार में सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी नजर आए। जिन्हें बड़ी स्क्रीन इनके अभिनय को ठाक ठाक रिस्पांस मिला है लेकिन ये बिग बजट फिल्म लोगों को थिएटर में नहीं खीच रही है।

जिससे केसरी वीर का अब तक का टोटल कलेक्शन निर्माता के लिए किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है जो आपको भी चौंका देगा, दरअसल केसरी वीर जिसे रिलीज हुए आज 2 हफ्तों से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन इसका कलेक्शन 2 करोड़ के आसपास ही है।

Kesari Veer Box Office Collection Day 14
Kesari Veer Box Office Collection Day 14

Kesari Veer Box Office Collection Day 14

अनुभवी कलाकारों के साथ बनाई गई केसरी वीर जिसमे विवेक ओबेरॉय की भी प्रशंसा हुई है। लेकिन ये भी अपने किरदार से दर्शको को सिनेमाहॉल की और नहीं खीच पाए है। दरअसल कल केसरी वीर का कल 14 वां दिन जिसका कलेक्शन मात्र 2 लाख का रहा है ये पहली बार नहीं है ये फिल्म शुरुआत से ही इसी तरह की कमाई कर रही है जिससे सेकनिल्क के अनुसार केसरी वीर का 14 दिनों का नेट कलेक्शन 1 करोड़ 87 लाख का हुआ है।

बजट का 10% भी नहीं कमा सकी केसरी वीर

निर्माता ने केसरी वीर को एक अच्छे खासे बजट के साथ बड़े पर्दे पर उतारा था जिसका लागत इसकी कमाई से बहुत ज्यादा है जो 60 करोड़ रुपये है। ऐसे में आप देख सकते है बिजनेस के लिहाज से निर्माता को केसरी वीर से कितना बड़ा नुकसान हुआ है। फ़िहलाल केसरी वीर के सामने हाउसफुल 5 और रिलीज हो चुकी है। जिससे और दिक्कत आने वाली है।

Disclaimer: ध्यान दे ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। इस रिपोर्ट की दावा हमारे द्वारा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment