Bhojpuri Song: लाखों लोगों को दीवाने बनाने वाले भोजपुरी सिनेमा के स्टार अभिनेता Arvind Akela Kallu जो अपनी फिल्मों से ही नहीं बल्कि अपने म्यूजिक एल्बम से भी दर्शको को दीवाना बनाते है। जो इस समय उनका न्यू म्यूजिक एल्बम लोगों को दीवाना बना रहा है। दरअसल आज 8 जून को एक्टर ने ‘प्यार में पहिले किस’ सॉन्ग को रिलीज किया है। जिसके लिरिक्स और कलाकारों की जुगालबंदी से फैंस इस गाने पर फिदा हो चुके है। जिस पर खूब रिएक्सन आ रहे है।
कल्लू और सपना का ‘प्यार में पहिले किस’ सॉन्ग हुआ रिलीज
Video Credit: Wave Music
पिछले कई समय से भोजपुरी सिनेमा के यंग एक्टर और सिंगर लोगों का खूब ध्यान खीच रहे है। हालांकि वे फिल्में इतनी नहीं कर रहे है जीतने वे म्यूजिक एल्बम में काम कर रहे है आए दिन कल्लू का न्यू म्यूजिक एल्बम देखने को मिलता है जो दिखाता है कि, इस भोजपुरी एक्टर को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है यही कारण है कि, उनके नए सॉन्ग आते ही हिट का संकेत देते है जो आज रिलीज हुआ ‘प्यार में पहिल किस’ सॉन्ग हिट का संकेत दे रहा है जिसकी बजह लोगों का जबरदस्त रिस्पांस, जिसमे कल्लू के साथ सपना चौहान ने अपनी आकर्षित अदाए और डांस मूव्स ‘प्यार में पहिले किस’ सॉन्ग को खास बना दिया है।
फिर से चला कल्लू और सपना चौहान का जादू
म्यूजिक एल्बम में कलाकारों की कैमिस्ट्री का महत्वपूर्ण योगदान रहता है जो स्क्रीन पर दर्शको को बांधकर रखती है। जो इस भोजपुरी के लेटेस्ट सॉन्ग में भी देखना को मिला है जिसमे कल्लू का हैंडसम लुक और सपना चौहान का हॉट अवतार देख फैंस इस गाने को देखने के लिहाज से बेहतरीन बता रहे है। क्योकि स्क्रीन पर इनकी कैमिस्ट्री दर्शकों की इच्छाओं को पूरा कर रही है जिसमे रोमांस से लेकर डांस देखने को मिला है। गाने को एक ही जगह पर शूट किया गया है।
कल्लू और शिल्पी राज की आवाज में है गाना
कई समय से अपनी आवाज से दिल जीत रही शिल्पी राज और एक्टर ने खुद ‘प्यार में पहिले किस’ सॉन्ग में अपनी आवाज दी है। जबकि गाने को खास बने रहे इसके रोमांचक लिरिक्स से आशुतोष तिवारी ने लिखे है। तो वही कई म्यूजिक को डायरेक्ट कर चुके है प्रियांशु सिंह ने ही ‘प्यार में पहिले किस’ सॉन्ग का डायरेक्शन किया है। इनके आलबा विडियो डायरेक्शन रौनक राऊत द्वारा निर्देशित है।
गाना को मिले इतने व्युज
कल्लू और सपना चौहान का ‘प्यार में पहिल किस’ सॉन्ग को Wave Music चैनल पर देख सकते है। जो कुछ देर पहले रिलीज हुआ है। जिसे अब तक 52 हजार से ज्यादा बार देखा गया है।
गानों को मिले शानदार रिएक्शन
बता दे कि, लोग ‘प्यार में पहिल किस’ सॉन्ग पर काफी कमेन्ट आ रहे है। एक यूजर ने लिखा है ‘ये भी पक्का वायरल विडियो है’ एक ने लिखा ‘गाना सुंदर है’ तो वही एक ने सपना और कल्लू की जोड़ी को हिट बताया है।
Disclaimer: ये लेख पाठकों को जानकारी देना और मनोरंजन को देखते हुए लिखा गया है। गाने के राइट्स Wave Music के पास सुरक्षित है। अन्य जानकारी के लिए इस चैनल पर जा सकते है।
ये भी पढ़े…