Thug Life Box Office Collection Day 6: ठग लाइफ आज भी कर रही चौंकने वाले कमाई, जाने वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Thug Life Box Office Collection Day 6: तमिल फिल्म ठग लाइफ जिस तरह से इसकी हाइप देखने को मिल रही थी उसका इसने किसी भी दिन अहसास नहीं दिलाया है जबकि पिछले महीने में रिलीज हुई इससे काफी कम लागत से बनी सूर्या की ‘रेट्रो’ ने पहले दिन इससे कही ज्यादा कमाई करके हिट रही थी। लेकिन तमिल सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म होने के बावजूद भी ठग लाइफ का हाल काफी खराब नजर आ रहा है। दरअसल पहले दिन सामान्य ओपनिंग लेने के बाद शनिवार खासकर इसने संडे को निराश किया तो वही इसके वर्किंग डे चल रहे है जहा ठग लाइफ कमज़ोर हो चुकी है चलिए जानते है ठग लाइफ आज छठे दिन कितनी कमाई कर रही है।

Thug Life Box Office Collection

एक्शन ड्रामा फिल्म जिसे हाउसफुल 5 से एक दिन पहले रिलीज किया गया था। किन्तु हाउसफुल 5 देर से रिलीज होने के बावजूद भी इससे कही अधिक कमाई कर चुकी है। जो दिखाता है ठग लाइफ लोगों को आकर्षित नहीं कर पा रही है हालांकि दर्शकों ने ठग लाइफ जबरदस्त एक्शन से भरी एक बेहतर फिल्म बताया था। सिनेमाघरों से बाहर निकली नॉर्थ ऑडीयंस ने भी ठग लाइफ को दमदार रिस्पांस दिया है। लेकिन कमाई के लिहाज से ठग लाइफ बूरी तरह से फस चुकी है। जिसका हाल हर दिन खराब नजर आ रहा है।

कल सिमटी केवल इतने करोड़ पर

धोखेबाज और अपराध की कहानी को दिखाने वाली मणि रत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी लोगों को थिएटर की और खीचने में नाकामयाब दिख रही है जिसका उदारण बीते दिन देखने को मिल चुका है। दरअसल ठग लाइफ ने सिनेमाघरों में 5 दिन बिता लिए है लेकिन भारी भरकम बजट से बनी इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी टच नहीं है। फ़िहलाल कल ठग लाइफ का पांच वां दिन था जिसने कुल 3.62 करोड़ की कमाई की है ऐसे में सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सभी भाषा में 5 दिनों से ठग लाइफ ने 40.52 करोड़ की ही कमाई की है।

बता दे कि, फिल्म की शुरुआत तमिल से कुल 13.35 करोड़ से हुई थी। जो उम्मीदें के मुताबिक बड़ी ओपनिंग नहीं थी। जबकि संडे के भी आंकड़े कुल 7.75 करोड़ के रहे थे।

Thug Life Box Office Collection Day 6
Thug Life Box Office Collection Day 6 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Thug Life Box Office Collection Day 6

आज पर नजर रखे तो ये मूवी आज भी दमखम दिखाती हुई नजर नहीं आ रही है। इस समय जहा हिन्दी ऑडीयंस पर हाउसफुल 5 का क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन ये अपनी प्राथमिक भाषा में ही कुछ नहीं कर पा रही है यानि तमिल ऑडीयंस की तरफ से भी ठग लाइफ को ज्यादा तव्व्जो नहीं दे रही है ठग लाइफ का छटे दिन का कलेक्शन 1.75 करोड़ का रहा है।

ओवरसीज में की धाकड़ कमाई

बता दे कि, घरेलू कलेक्शन से कही अच्छा इसने ओवरसीज से किया है क्योकि विदेशों से इसकी कमाई 32 करोड़ के पर जा चुकी है। और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75 का हो चुका है। लेकिन इसकी लागत 250 करोड़ से ज्यादा है जिसे हासिल करना ठग लाइफ के लिए मुश्किल है।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है जिसमे आगे चलकर बदलाव हो सकता है। हम इन आंकड़ो का दावा नहीं करते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment