Kannappa Trailer: भगवान शिव के भक्त की झलक देखने के लिए तैयार हो जाए, जी हा फायनली साल की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर जबरदस्त अपडेट निकल कर आई है। जो फैंस को खुस कर देगी, दरअसल कन्नप्पा के ट्रेलर के लिए फैंस कई दिनों से उताबले है। ऐसे में अब इसकी ऑफिसियल रिलीज डेट घोषित हो चुकी है साथ ही कन्नप्पा का ट्रेलर कहा रिलीज होने वाला है इसकी खबर सामने आई है।
कन्नप्पा के ट्रेलर की हुई घोषणा
पैन इंडिया फिल्म कन्नप्पा के लिए हर कोई एक्साइटेड है साउथ ऑडीयंस के बीच में जहा इस फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन नॉर्थ में भी इस तेलुगु मूवी का जबरदस्त माहौल सैट है। जिसकी बजह पौराणिक कहानी के साथ अक्षय कुमार का होना है जिससे हिन्दी ऑडीयंस और भी उत्साहित है। लेकिन इस समय फैंस को कन्नप्पा का ट्रेलर एक्साइटेड कर रहा है। जिसके लिए फैंस कई दिनों से उताबले है। लेकिन फायनली अब आधिकारिक घोषणा आ चुकी है।
कन्नप्पा का ट्रेलर होंगा इस दिन रिलीज
मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 2 दिन बाद बड़े स्तर पर 13 जून को यूट्यूब पर रिलीज होने वाला है। इसके जानकारी निर्माता की तरफ से आई है। उन्होंने फिल्म से बिष्णु मांचू का पोस्टर जारी करते हुए बताया कि, 13 जून को कन्नप्पा का ट्रेलर भव्य कार्यक्रम के दौरान जमीनी स्तर पर रिलीज किया जाएंगा, जिसकी गूंज पूरी दुनिया में गूजेंगी। बता दे कि, इस नए पोस्टर में एक्टर त्रिसूल से किसी पर वार करते नजर आ रहे है।
इस शाहर में रिलीज किया जाएंगा कन्नप्पा का ट्रेलर
ट्रेलर रिलीज डेट के बाद इसे किस शहर में रिलीज किया जाएंगा इसकी भी जानकारी सामने आ चुकी है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार निर्माता ने कन्नप्पा की और ज्यादा हाइप बनाने के लिए इसका भव्य कार्यक्रम आयोजितत करने वाले है। जिसकी लोकेशन मध्य प्रेदेश के इंदोर है। इसे इंदोर शहर में बड़े लेवल पर तमाम लोगों के बीच रिलीज किया जाएंगा। इस दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार नजर आएंगे जिसमे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी इस ट्रेलर रिलीज इवेंट शामिल होने की खबर निकल आई है। इसके ट्रेलर के अगले दिन 14 जून से निर्माता फिल्म का प्रोमोशनल कैंपन शुरू करेंगे जिसकी शुरुआत केरल शहर से शूरु होने वाले है। इस प्रोमोशन इवेंट में सुपरस्टार मोहनलाल भी आ सकते है।
भगवान शिव के भक्त की काहनी को दिखाएंगी फिल्म
फिल्म भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा पर आधारित होने वाली है। इनके वास्तविक जीवन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएंगा, जिसमे इनका रोल साउथ एक्टर विष्णु मांचू ने किया है। इनके अलाबा अक्षय कुमार जिनपर सभी कि निगाहें टिकी हुई है वे इसमे भगवान शिव बने है। और प्रभास रुद्र तो वही काजल अग्रवाल पार्वती की भूमिका में है। ये फिल्म मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित है जिसे 17 जून को रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़े…
- 8 मिनट के कैमियो के लिए Ajay Devgn ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये बना इंडियन सिनेमा का सबसे मंहगा कैमियो
- Thug Life Box Office Collection Day 7: ठग लाइफ की कमाई में नहीं आई उछाल, लेकिन विदेशों में की धाकड़ कमाई
- Housefull 5 Box Office Collection Day 6: हाउसफुल 5 की कमाई में आई गिरावट, कमाए कुल इतने करोड़