Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 19: भूल चूक माफ की हाउसफूल 5 के सामने निकली हवा, 19 वे दिन की इतनी कमाई

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 19: हाउसफुल 5 के रिलीज होने से कई फिल्मों का दमदार माहौल खराब हुआ है। क्योकि दर्शकों के ज्यादा झुकाब के कारण पुरानी फिल्मों का हाल खराब होता जा रहा है। ऐसे में भूल चूक माफ भी इसका शिकार बनती दिख रही हैं। दरअसल भूल चूक माफ जिसने सिनेमाघरों में 19 बिता लिए है। कल इसका 19 वां दिन था चलिए जानते है BCM ने कल 19 वां कितना कलेक्शन किया है।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection

23 मई को रिलीज हुई BCM जिसमे रंजन तिवारी और तितली मिश्रा की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। हालांकि फिल्म में प्रॉपर रोमांटिक नहीं है इसमे लोगों को जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है। इन दोनों की प्रेम कहानी के बीच में लेखक ने कमाल की स्टोरी लाइन लिखी है। जिसमे और ज्यादा रोमांच बढ़ाने का काम डायरेक्टर करण शर्मा के अलाबा लीड कलाकार समेत सहकलाकार ने भी किया है। यही बजह है BCM दर्शकों का दिल जीता है। जिससे ये फिल्म कमाई के मामले में भी पीछे नहीं हठी है।

फिल्म ने अब तक धुआंधार कमाई की है। लेकिन जल्द ही इसकी कमाई ड्रॉप आना स्टार्ट हो चुका है। जिसकी बजह हाउसफुल 5 है जब से इसने सिनेमाघरों में दस्तक दी है तब से कई शानदार फिल्मों का माहौल खराब हो चुका है। इसकी रिलीज से रैड 2 भी कमजोर पड़ी है जो अब भूल चूक माफ कमजोर पड़ती नजर आ रही है। फ़िहलाल कल रैड 2 का 19 वां दिन आइए जानते इसकी कमाई।

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 19
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 19

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 19

पहले दिन 7 करोड़ और हफ्ते से 44 करोड़ जैसे जबरदस्त शुरुआत करने वाली BCM जिसने थिएटर में अपने दो हफ्ते कंप्लीट कर लिए है। इन दो हफ्ते में भूल माफ ने अच्छा बिजनेस किया है। लेकिन तीसरे हफ्ते में कमी देखी गई दरअसल कल रैड 2 का 45 वां दिन था जहा इसने 45 लाख रुपये कमाए, जिससे सेकनिल्क के अनुसार 19 दिनों का टोटल कलेक्शन रैड 2 का 70.04 करोड़ का हो चुका है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रही सफल

शुरुआती से ही हिट की दावेदारी पेश करने वाली इसका बजट कुल 50 करोड़ का था किन्तु भूल चूक माफ भारत से 70 करोड़ ज्यादा कमाई कर चुकी है। जो दर्शता है कि, BCM बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। अभी भी ये फिल्म कई करोड़ का कलेक्शन करने वाली है।

वर्ल्डवाइड से किया इतना कलेक्शन

विदेशो में इसका कलेक्शन 3 करोड़ 20 लाख का हुआ है। जिससे इंडियन ग्रॉस कमाई के साथ भूल चूक माफ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 84.85 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है इसमे बदलाव हो सकता है। ये कलेक्शन हमारे द्वारा प्रमाणित नहीं है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment