Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: सितारे जमीन पर ने पहले दिन ‘लाल सिंह चड्डा’ से की कमाई कमाई, जाने चौंकाने वाला कलेक्शन

Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट जो पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर नए इतिहास बनाते है। लेकिन इस बार सुपरस्टार इतिहास नहीं बना चुके है बल्कि कल रिलीज फिल्म ने उनके करियर में पहले दिन कम ओपनिंग लेने वाली फिल्म जोड़ दी है। दरअसल सितारे जमीन के फायनल आंकड़े आ चुके है जिसकी कमाई इस सुपरस्टार के साथ सही नहीं बैठती जो उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा से भी कम है। चलिए जानते पहले दिन के आंकड़े

सितारे जमीन पर ने पहले दिन किया डबल डिजिट के आंकड़ो पार

आर एस प्रसन्ना द्वारा डायरेक्ट की गई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ जिसे बॉलीवुड के कलाकारों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। सनी देओल ने भी इस फिल्म को सपोर्ट किया है साथ ही क्रिटिक्स ने भी SZP को जबरदस्त रिस्पांस दिया है। इसके अलाबा लोगों से भी ये मूवीअच्छी ख़ासी प्रतिक्रिया बटोरने में सफल रही है। यही कारण है कि, इसने रिलीज से पहले कलेक्शन को लेकर सभी अनुमानों को गलत किया है। दरअसल माना जा रहा था पहले दिन डबल डिजिट से कम कमाई करेंगी किन्तु STR ने डबल डिजिट के आंकड़ो को पार किया है।

Sitaare Zameen Par Day 1 Collection

कई समय से चर्चा में रही सितारे जमीन पर ने कल सिनेमाघरों में एंट्री मारी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी सुस्त थी जिससे कहा जा रहा था कि, ‘सितारे जमीन पर’ के पहले दिन के आंकड़े सिंगल डिजिट में रह सकते है। परंतु दोपहर के बाद इसके शो में तेजी से रुख बदला, जिससे ये फिल्म डबल डिजिट के आकड़ों में पार करने में सफल रही है दरअसल सितारे जमीन पर फिल्म की फायनल रिपोर्ट सामने आई है जिसकी कमाई 10.7 करोड़ की हुई है। जो भले ही 10 करोड़ से ज्यादा है लेकिन ये कलेक्शन सुपरस्टार से मिल नहीं खाता क्योकि आमिर ने अपनी फिल्मों को पहले दिन इतिहासिक फिल्मों को ताज पहनाया है।

Sitaare Zameen Par Day 1 Collection
Sitaare Zameen Par Day 1 Collection

लाल सिंह चड्डा से भी कम किया कलेक्शन

कोरोना के बाद सुपरस्टार की फिल्में इतिहासिक कलेक्शन करने से चूंक रही है। जहा कोरोना से पहले आमिर खान की फिल्में पहले दिन इतिहासिक कलेक्शन करती थी लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में 10 करोड़ को कमाने में संघर्ष कर रही है। हालांकि ‘ठग लाइफ हिंदुस्तान’ के बाद उनकी फ्लॉप फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ आई थी जिसकी कमाई महज 11.7 करोड़ की थी। जो सितारे जमीन पर’ से ज्यादा है। साथ ही साल 2012 में आई तलास ने 13.55 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था।

आमिर खान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म…

रिलीज सालपहला दिन का इंडियन नेट कलेक्शन
201852.25 करोड़ रुपये
201336.22 करोड़ रुपये
201629.78 करोड़ रुपये
201426.63 करोड़ रुपये
201213.50 करोड़ रुपये

फिल्म में आमिर खान है कोच के रोल में

ये मूवी ;तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। आमिर इसमे बास्केटबॉल के कोच बने है। जिनका किरदार बौद्धिक विकलांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाना होता है। इसमे 10 नए कलाकारों ने डेब्यू किया है। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी है।

Disclaimer: ये कलेक्शन हमने सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है। आंकड़ो में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। हमने इनकी पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment