Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7: भारतीय और विदेशी फिल्मों के साथ रिलीज हुई आमिर खान की फ़िल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ धुंआधार कमाई करते हुए जल्द ही अपनी लागत को वसूल ने वाली है जिसकी बजह लगातर दमदार कमाई करना जो आज भी ‘सितारे ज़मीन पर’ पर अपने सात वे दिन करती नजर आ रही है दरअसल SZP को रिलीज हुए 6 दिन हो चिके है आज भी इसकी जबरदस्त कमाई पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है चलिए जानते है ‘सितारे ज़मीन पर’ 7 सात वे दिन कितनी कमाई का रही है.
Sitaare Zameen Par Box Office Collection
अक्षय कुमार के प्लान को चौपट करने वाली ‘सितारे ज़मीन पर’ जिसकी स्पॉट्स ड्रामा कहानी सिनेमा लवर्स के लिए कई फिल्मो के बीच में आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. जिसमे दिखाई गई विकलांग बच्चों की कहानी लोगों को इम्प्रेस कर रही है उनका कॉमेडी अंदाज और इमोशनल टच लोगों को थियटर में लाने में कामयाब रहा है. जो दर्शता है कि, दर्शकों को सितारे जमीन पर मूवी सकारात्मक रूप से पसंद आई है. जिससे पिछले 6 दिनों से इसका कलेक्शन किसी रिकॉर्ड से कम नहीं रहा है कल जहा ‘सितारे ज़मीन पर’ ने छटे दिन फिर से बेहतरीन कमाई की तो वही आज इसका भौकाल प्रदर्शन जारी है आइए जानते है कलेक्शन
छठे दिन भी की है शानदार कमाई
प्रतिस्पर्धा के बावजूद आमिर खान की इस फ़िल्म का सफलता की उपलब्धि अब और बड़ी नजर आ रही है। बजट को तो लगभग टच कर चुकी है ऐसे में अब इस स्पोर्ट्स कॉमेडी फ़िल्म का प्लान मार्जन कलेक्शन को बढ़ाना है जी हा पहले दिन डबल डिजिट में साधारण कमाई करने वाली SZP जिसने बाद में जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए इसका कलेक्शन सन्डे को 28 करोड़ तक पहुंच चुका था बाद में सोमवार और मंगल से समान 8.50 करोड़ की कमाई की, तो वही कल भी 7.25 करोड़ की कमाई कर गई जिससे सेकनिल्क के अनुसार ‘सितारे जमीन पर’ 6 दिनों से 82.40 करोड़ कमा चुकी है.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7
दर्शकों के लिए पंसदीदा बनी हुई आज सितारे ज़मीन पर अपने पहले हफ्ते को पूरा कर रही है और आज भी इसका प्रदर्शन कमजोर नहीं दिख रहा है शानदार ऑक्योंपेंशी और सिनेमा प्रेमियों के झुकाब के कारण ये 7 करोड़ के पार करने जा रही है जिससे मूवी का पहला हफ्ता सफलता के साथ ख़त्म होंगा. फ़िहलाल 7 वे दिन से ‘सितारे जमीन पर’ मूवी की कमाई 6.5 करोड़ की हुई है।
दुसरे हफ्ते में इन फिल्मों से बचके रहना होंगा
इस समय बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फ़िल्म भारतीय सिनेमाघरों में मौजूद हाउसफुल 5 समेत कई हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है लेकिन इसे कल रिलीज होने वाली फिल्मों से बचना होंगा, दरअसल 27 जून को 3 फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमे मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा साथ ही काजोल की ‘मां’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ इन फिल्मों की बजह से ‘सितारे जमीन पर’ असर पहुंच सकता है।
सितारे जमीन पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ये तेजी से भाग रही है। जहा विदेशों से ‘सितारे जमीन पर’ ने 33 करोड़ की कमाई के साथ दुनिया भर से 123 करोड़ का कारोबार कर लिया है। जो बजट को पीछे कर चुकी है।
Disclaimer: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है जो हमारे द्बारा सत्यापित नहीं है। कलेक्शन में बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…