Bhojpuri New Song: हाल ही के न्यू भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ था जिस प्यार फैंस काफी प्यार दिखा रहा है इस वायरल सॉन्ग का खुमार लोगों पर जब से रिलीज हुआ तब से देखा जा रहा है जिसकी बजह से ये यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में है दरअसल हम बात कर रहे है दर्शकों के चहेते लोकप्रिय सिंगर के म्यूजिक एलबम ‘देहिया उगहर’ की जिस पर दर्शक जबरदस्त प्यार लूटा रहे है जिसकी बजह आवाज और लिरिक्स के अलाबा पल्लवी सिंह की अदाए भी है जिनके रोमांटिक अंदाज ने ‘देहिया उगर के’ सॉन्ग को खास बना दिया है।
समर सिंह का न्यू सॉन्ग ‘देहिया उगहर’ हुआ रिलीज
Video Credit: T-Series Hamaar Bhojpuri
जहा हिन्दी सॉन्ग को हर क्षेत्र में श्रोताओं और दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिलता है तो वही अब भोजपुरी गानों को भी धीरे-धीरे हर क्षेत्र से प्यार मिलता नजर आ रहा है खासकर पिछले कुछ समय से ये भोजपुरी म्यूजिक एल्बम श्रोताओं और दर्शकों का आकर्षण केंद्र बने हुए, हर लेटेस्ट सॉन्ग पर लोग जबरदस्त प्यार दिखाते है। जो इस समय समर सिंह और पल्लवी सिंह के रोमांटिक ‘देहिया उगर के’ सॉन्ग पर दर्शक दिखा रहे है।
दरअसल ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ चैनल पर ‘देहिया उगर के’ गाने को रिलीज किया गया था। ऐसे में 11 दिन पहले रिलीज हुए ये ट्रेंडिंग दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। जिसमे स्टार कास्ट समर सिंह के साथ पल्लवी सिंह नजर आई है तो वही गाने की मधुर गाने की आवाज समर और शिल्पी राज बनी है।
समर सिंह और पल्लवी सिंह का रोमांस अंदाज लोगो का रहा पसंद
रोमांटिक कैमिस्ट्री से लोगों को आकर्षित कर रहे समर सिंह और पल्लवी सिंह जिनकी एनर्जी भरी जुगलबंदी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब हो रही है। जिसमे एक्ट्रेस की अदाए लोगों को मोहित ही नहीं बल्कि गाने को अगेल स्तर पर लेने जाने का काम कर रही है। गाने में अभिनेत्री के रोमांटिक इशारे दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है तो वही आवाज और एक्स्प्रेशन से दिल जीत रहे समर सिंह की परफॉरर्मेंस ने ‘देहिया उगर के’ सॉन्ग को और खास बना दिया है।
संगीत के साथ लिरिक्स ऐसे जो दिल जीत ले
‘देहिया उगर के’ सॉन्ग आवाज से ही नहीं बल्कि संगीत और लिरिक्स में माटी की महक है। जो इस समय श्रोताओं को पर अपना जादू बिखेर रहे है। गाने के लिरिक्स बयान कर रहे है कि, ‘देहिया उगर के’ सॉन्ग कों गाँव कस्बे में ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रो से भी जबरदस्त प्यार मिलने वाला है। जिसकी बजह रवि यादव और विककि है जिन्हों ने इसके लिरिक्स और संगीत का निर्माण किया है।
साथ ही अनुज मौर्य की कोरियोग्राफी और आशीष सत्यार्थी का विडियो डायरेक्शन इस रोमांटिक गाने और ऊंचाइयों पर लेने जा का काम किया है।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
14 जून कॉ रिलीज हुआ समर सिंह का ये म्यूजिक एल्बम 29 वे नंबर पर ट्रेंडिंग में बना हुआ है जो दर्शाता है ‘देहिया उगर के’ सॉन्ग कों सकारात्मक रूप से पसंद किया जा रहा है यही बजह है कि, कम ही दिनों पर इसने 45 लाख व्युज के आंकड़ो कों पार किया है। तो वही लाइक की संख्या लाखों में है।
Disclaimer: लेख ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ चैनल के सॉन्ग ‘देहिया उगर के’ पर आधारित है लेख का उद्देश्य किसी भी व्यक्ति को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि पाठकों को मनोरंजन और सूचना प्रदान कराना है।
ये भी पढ़े...