Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 9: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर धमेकदार कमाई जारी जिसका कलेक्शन कन्नप्पा और माँ फिल्म के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उम्मीदें थी 2 फिल्मों की रिलीज से SZP के कलेक्शन में एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिल सकता है लेकिन इसकी कमाई में गिरावट की बजह उछाल देखने को मिला है। तो वही आज भी शानदार कमाई की और जिससे इसका कलेक्शन इंडिया से नहीं बल्कि दुनिया भर में बड़ी मात्रा में हो चुका है चलिए जानते है सितारे जमीन पर आज 9 वे दिन की कमाई के बारें में।
Sitaare Zameen Par Box Office Collection
आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनने वाली ‘सितारे जमीन पर’ जिसमे सुपरस्टार गुलशन अरोड़ा के रूप में एक बास्केटबोल की भूमिका में है। जिसकी काहनी बौद्धिक विकलांगता खिलाड़ियों पर आधारित है जिसमे सिनेमा प्रेमियों को कॉमेडी और हार जीत के साथ इमोशनल छड़ देखने को मिल रहे है। जिसमे खिलड़ियों के रूप में कलाकारों की एक्टिंग पब्लिक को काफी पसंद आ रही है। जिसकी बजह से हर दिन ‘सितारे जमीन पर’ देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली है। कल SZP का सामना 2 नई फिल्मों से हुआ है परंतु कमाई पर असर देखने को नहीं मिला।
कल 8 वे दिन भी की शानदार कमाई
हर रोज बेहतर प्रदर्शन करने वाली आमिर खान की ये फिल्म कल भी शानदार कमाई करने में कामयाब रही है दरअसल कल ‘सितारे जमीन पर’ ने 8 वे दिन 6.65 करोड़ रुपये की भारत से नेट कमाई की है ऐसे में उम्मीदें जताई जा रही थी कि, विष्णु मांचू और काजोल की माँ रिलीज होने से ‘सितारे जमीन पर’ गिरावट देखने को मिलेंगी, किन्तु कमाई में 2.46% की उछाल आई है। जिससे पहले हफ्ते की कमाई 88.9 करोड़ को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार ‘सितारे जमीन पर’ 8 दिनों से 95.55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 9
बॉक्स ऑफिस पर आज भी इसका राज देखने को मिल रहा है हालांकि काजोल की फिल्म की प्रशंसा की जा रही है। जिससे पहले दिन इसने ठीक ठाक कमाई की थी परंतु ‘सितारे जमीन पर’ इसके बावजूद आज भी 12 करोड़ को पार कर रही है। SZP ने 12 वे दिन अनुमानित 12.75 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़े…कन्नप्पा पहले दिन रही साधारण, किन्तु दूसरे दिन दिखा रही कमाई का जलबा, जाने आज की कमाई
‘सितारे जमीन पर’ 9 वे दिन किया 100 करोड़ को पार
आज सितारे जमीन एक बड़ी सफलता को पार कर लिया है दरअसल आज की कमाई के साथ आमिर की ये फिल्म भारत से नेट 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है। जिसके ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को 9 दिनों में पार करके एक रिकॉर्ड भी बना दिया।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?
ओवरसीज से SZP की कमाई 34 करोड़ के साथ दुनिया भर से टोटल कलेक्शन 140 करोड़ के पार जा चुका है। जिससे ‘सितारे जमीन पर’ 2025 की एक और हिट फिल्म बन चुकी है।
Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट हमारे द्वारा सत्यापित नहीं है ये रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक बताए गई है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Box Office Collection Day 23: हाउसफुल 5 में आया ड्रॉप कलेक्शन आए लाखों, जाने टोटल कलेक्शन
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 8: सितारे जमीन पर ने अक्षय की केसरी 2 और सनी की जाट को चटाई धूल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।