Maa Box Office Collection Day 6: पौराणिक बिषय पार आधारित ‘माँ’ फिल्म को जल्द एक हफ्ता बीतने वाला है। जहा इसके 7 दिनों में पहले हफ्ते की मोटी कमाई देखने को है। दरअसल अभी तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पार अच्छी कमाई के साथ नजर आई है। काजोल की ‘माँ’ मूवी ने 2 दिन के वर्किंग डेज सिनेमाघरों में बिताए है। जहा से कमाई के अच्छे आंकड़े देखने को मिलेगी है। आज इसका छठा दिन है चलिए जानते है ‘माँ’ फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई कर ली है।
Maa Box Office Collection
काजोल ने फिर से अपने अभिनय का प्रदर्शन बड़ी स्क्रीन पार दिखाया है। एक साहसी और निडर मां की भूमिका को सहजता से निभाने वाली है। काजोल का ये किरदार समाज के लिए भी बेहतर माना जा रहा है। जिसमे एक संदेश भी है। जिससे जनता इंप्रेस भी हुई है। ऐसे में ये अपनी कहानी और कलाकारों से ही नहीं बल्कि कमाई के तौर भी ये मूवी सुर्खियों में है। जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ पिछले 5 दिनों से दिख रही है।
दरअसल कल पौराणिक फिल्म ‘माँ’ का कलेक्शन वर्किंग डेज में ठीक ठाक रहा है। जो तेलुगु फिल्म काफी अच्छा और बेहतर है आइए जानते है।
कल फिल्म ‘माँ’ ने किया इतना कलेक्शन
वीक डेज में अपनी पकड़ मजबूत करनी वाली ‘माँ’ जो अभी तक कमाई को लेकर अच्छा संकेत देती नजर आ रही है। हालांकि आंकड़े सिंगल डिजिट में है परंतु कई कारणों को देखकर सिंगल डिजिट में हो रही कमाई को बेहतर कहा जा सकता है। दरअसल पिछले दिनों में वर्किंग डेज में 2 करोड़ से ऊपर गई है। जहा सोमवार को 2.5 करोड़ कमाए थे। जबकि कल ‘माँ’ 5 वां दिन था। जिसमे ग्रोथ दर्ज की गई कमाए 3 करोड़ रुपये, ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार माँ फिल्म का 5 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 23.15 करोड़ का हो चुका है।

Maa Box Office Collection Day 6
कई फिल्मों के सामने कामकाज वाले दिनों पर दर्शकों को आकर्षित कर रही ‘माँ’ ने आज भी दमदार कमाई करना स्टार्ट करना दिया है। जिसकी शुरुआत लाखों से हो चुकी है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार आज अपने छठ दिन से फिल्म ‘माँ’ का कलेक्शन 0.91 करोड़ का हो चुका है। ये आंकड़ा शाम 7 बजे तक का है। उम्मीदें है ये फिर से 2 करोड़ को पार करें। आज सात वे दिन की टोटल 1.75 करोड़ की हुई है।
माँ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?
काजोल की ये फिल्म दुनिया भर से भी अभी 30 करोड़ से पीछे है। हालांकि कमाई इस हफ्ते 30 करोड़ के पार जा सकती है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दुनिया भर की कमाई माँ की 27.7 करोड़ की हुई है। जिसमे 3.8 करोड़ की ओवरसीज कमाई है।
बता दे कि, 133 मिनट्स से बनी विशाल फुरिया ने इसे निर्देशित किया है। जिसमे रोनित रॉय समेत अन्य कलाकार सहकलाकार के रोल में है। लीड भूमिका में काजोल है।
Disclaimer: लेख में प्रस्तुत बॉक्स ऑफिस आंकड़े हमारे द्वारा प्रमाणित नहीं है। बल्कि कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पार आधारित है। जिसमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…
- Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 13: ताबड़तोड़ कमाई करते हुए, केसरी 2 के बाद अक्षय की 2025 में रिलीज फिल्म को पछाड़ा
- Ramayana Teaser Update: इंतेजार खत्म! कल 3 जुलाई रिलीज हो रहा रामायण फिल्म का लोगा, टीजर होंगा 3 मिनट का
- Maa Movie Budget: काजोल की ‘माँ’ फिल्म में लगा है मोटा पैसा, जाने माँ फिल्म का बजट