Maalik Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ इस समय रन हो रही बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है। जिसमे आमिर खान की सितारे जमीन पर और हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी, शनाया कपूर की फिल्म भी है। जो दिखाता है कि, ऑडीयंस का प्यार मालिक को ज्यादा मिल रहा है। कल पहले संडे को मालिक ने बॉक्स ऑफिस पर करारे नोट छाप है। जिससे फिल्म 10 करोड़ के पार जा चुकी है। तो वही आज टेस्ट वाला दिन जहा इसे अपनी मजबूत स्थिति दिखानी होगी, चलिए जानते है Maalik Day 5 Collection के बारें में।
Maalik Box Office Collection
पुलकित द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मालिक’ एक ऐसी स्टोरी को दिखाती है। जो अपनी गरीब परिस्थितियों के सामने हार नहीं मानता है। और एक प्रभावशाली व्यक्ति बनने के रास्ते पर चलता है। भले ही रास्ता कानून के हक न हो, इस किरदार में राजकुमार राव नजर आए है। जिसमे वे गैंगस्टर के रूप में पहली बार बड़ी स्क्रीन पर नजर आए है। फिल्म में उनका गैंगस्टर वाला रोल और मानुषी छिल्लर के साथ उनकी रोमांटिक स्टोरी सिनेमा प्रेमयों के लिए दिलचप्स रही है। यही कारण है कि, ‘मालिक’ ने पहले दिन के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमानी शुरू कर थी है।
मालिक ने पहले संडे को कमाए इतने करोड़
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की ‘मालिक’ का पहला दिन कुछ खास नहीं गुजरा था। किन्तु दूसरे दिन अच्छी ख़ासी उछाल दिखाकर 5.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी। जो इस कमाई के साथ आगामी दिनों के लिए शानदार संकेत था। परंतु कल भी मालिक ने तीसरे दिन तगड़ी कमाई की है। हालांकि जो उम्मीदें थी। ये 7 करोड़ तक जा सकती है। लेकिन शाम और राज शोज में ये थोड़ी कमजोर रही है। जिससे 5.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारत में राजकुमार राव की मालिक ने 3 दिनों से 14.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया किया है।

Maalik Box Office Collection Day 4
आज से इसके लिए अहम दिन शुरू हो जाते है। जो लाइफटाइम कलेक्शन के लिए निर्णायक दिन साबित होगे, जो इसके अच्छे और बूरे प्रदर्शन की और लेकर जा सकते है। ऐसे में आज जो स्थिति दिख रही है। मालिक के कलेक्शन में ड्रॉप देखने को मिल रहा है। जिससे कमाई भी धड़ाम से नीचे गिरते नजर आ रही है। दरअसल ‘मालिक’ ने चौथे दिन आज 1.75 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।
मालिक को हिट होने के लिए करनी होगी दमदार कमाई
फिल्म भले ही ‘आंखो की गुस्ताखियां’ और सितारे जमीन पर से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति के साथ नजर आ रही है। लेकिन पहला वीकेंड कलेक्शन ‘मालिक’ का 20 करोड़ के पार नहीं गया है। जो निर्माता के लिए शुभ संकेत नहीं है। क्योकि आज से ‘मालिक’ वीक डेज में जा चुकी है। जहा निश्चित तौर पर कमाई की गति धीमी होने वाली है। जिससे बजट 54 करोड़ निकालना मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि आज से ‘मालिक’ का असली टेस्ट शुरू होता है। यदि कमाई में ज्यादा ड्रॉप देखने को नहीं मिला तो, मालिक अपने लाइफटाइम तक एक अच्छा कारोबार कर सकती है।
बताते चले इसमे हुमा कुरैशी, सौरभ सचदेवा और सौरभ शुक्ल जैसे मंझे हुए कलाकर नजर आए है। वे फिल्म ये मंत्री शंकर सिंह के रोल में महत्वपूर्ण भूमिका में है।
Disclaimer: कलेक्शन सेकनिल्क वेबसाइट पर उपलब्ध बॉक्स ऑफिस आंकड़े की रिपोर्ट पर आधारित है। Utsuk Khabar इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेता, कलेक्शन में अंतर देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े…
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24: सितारे जमीन पर मूवी का नहीं रुक रहा कहर, चौथे संडे पछाड़ा हाउसफुल 5 को
- Maalik Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने दिखाई रफ्तार, तीसरे दिन दिखा रही शानदार ग्रोथ
- Housefull 5 ओटीटी रिलीज डेट 1 अगस्त, डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम विडियो पर होगी रिलीज?

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।