Maa Box Office Collection Day 18: काजोल की फिल्म ‘माँ’ की कमाई हुई काफी धीमी, जानिए रिपोर्ट

Maa Box Office Collection Day 18: काजोल की फिल्म ने ट्रेलर और अपनी पौराणिक कथा को लेकर सिनेमा प्रेमियो के बीच में जबरदस्त हलचल बना रखी थी। किन्तु अब धीमी पड़ चुकी है। जहा पहले करोड़ो में कमाई कर रही थी। लेकिन ‘माँ’ की कमाई अब बेहद कम हो चुकी है। खास कर कल 17 वे दिन बेहद कमाई की है। जबकि कल माँ का तीसरा संडे है। तो वही आज इसका वर्किंग डेज है चलिए जानते है आज माँ 18 वे दिन कितना कलेक्शन करने वाली है।

Maa Box Office Collection डे 18 की रिपोर्ट

इस साल कई हॉरर फिल्में सिनेमाघरों में आ चुकी है। लेकिन किसी बॉलीवुड फिल्म ने सफलता हासिल नहीं की है। इससे पहले 2 हिन्दी हॉरर फिल्में रिलीज हुई थी। मगर उनका हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी बूरा हुआ था। किन्तु माँ ने उन 2 फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि अब ये धीमी पड़ चुकी है। जिससे इसने संडे को भी काफी कमजोर कमाई की है।

माँ फिल्म का 17 दिनों का टोटल कलेक्शन

इस महिला प्रधान फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक ठाक कारोबार किया था। जिसके आंकड़े 4.65 करोड़ थे। तो वही पहले संडे को सबसे ज्यादा 7 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद फर्स्ट वीक से 26.5 करोड़ किन्तु सेकंड वीक में 70.57 प्रतिशत ड्रॉप के साथ कुल 7.8 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे हफ्ते ने माँ ने 15 वे दिन 20 लाख रुपये। 16 वे दिन 45 लाख जबकि कल तीसरा संडे जहा इसने 55 लाख का कारोबार किया है। जो हॉलिडे को देखते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं है। सेकनिल्क के अनुसार माँ 17 दिनों का टोटल कलेक्शन 35.50 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Maa Box Office Collection Day 18
Maa Box Office Collection Day 18 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Maa Box Office Collection Day 18

आज ‘माँ’ फिल्म का 18 वां दिन आज इसकी कमाई और नीचे जा रही है। जिसकी बजह वर्किंग डेज के साथ हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन, मालिक और सितारे जमीन पर साथ ही अन्य पुरानी फिल्में भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ऑक्यूपेंशी के साथ खड़ी है। जिससे माँ ने 18 वे दिन कुल 14 लाख की कमाई की है।

अपने बजट से दूर

55-60 करोड़ से बनी ये फिल्म अभी तक इस आंकड़े तक नहीं पहुंची, भारत के साथ ओवरसीज की कमाई को मिला दो, तब भी इसका कलेक्शन 60 करोड़ से पीछे है। ऐसे में अब ये और मुश्किल में नजर आ रही है। यदि अपने बजट तक पहुंचना है तो, काजोल की फिल्म ‘माँ’ को तीसरे हफ्ते में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, क्योकि अगले हफ्ते आने वाले शुक्रवार को अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘शैयारा’ और अनुपम खेर की ‘द तन्वी ग्रेट’ रिलीज हो रही है। जिससे और काजोल ये फिल्म मुश्किल में पड़ सकती है।

माँ की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म में पौराणिक कथा के साथ अलौकिक शक्तियों का मिश्रण दिखाया गया है। जिसकी काहनी मां बेटी पर आधारित है। जिसमे मां बनी काजोल तमाम बुरी शक्तियों से लड़ती नजर आई है। लोगों को काहनी के साथ लीड एक्ट्रेस की एक्टिंग भी पसंद आई थी। जिसमे रोनित बॉस रॉय, गोपाल सिंह, शेरिन शर्मा इन्द्रनील सेनगुप्ता जितिन गुलाटी जैसे एक्टर नजर आए है।

माँ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शनओवरसीज कलेक्शन
47.8 करोड़ रुपये6.15 करोड़ रुपये

Disclaimer: लेख में कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। Utsuk Khabar इनका कोई दावा नहीं किया गया है। ध्यान दे इनमे अंतर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment