Ajay Devgan Daughter Viral Video: इस समय सन ऑफ सरदर 2 रिलीज को लेकर चर्चा में लेकिन अब इस दौरान इस फिल्म के जरिए उनकी बेटी Nysa Devgan भी चर्चा में आ गई है। दरअसल अजय देवगन की बेटी का एक विडियो में अनोखे स्टेप करते हुए सुर्खियों में है। दरअसल कुछ दिन पहले ‘पहला तू दूजा तू तीजा तू’ सॉन्ग रिलीज हुआ है। जो सन ऑफ सरदार 2 का फर्स्ट सॉन्ग है। ऐसे में देवगन की बेटी ने इस गाने पर एक अनोखा स्टेप किया है। जिस देखने के बाद फैंस मजेदार रिएक्श न दे रहे है।
नीसा देवगन का नया विडियो हो रहा वायरल
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 रिलीज के लिए तैयार खड़ी है। एक्टर जोरों-शोरों से फिल्म का प्रोमोशन भी करते दिख रहे है। क्योकि रिलीज में कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। किन्तु इस दौरान एक्टर की बेटी नीसा देवगन सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरह से ट्रेंड कर रही है। जिसकी बजह हाथो की उंगलियां द्वारा किया गया स्टेप, जिसे देखकर फैंस मजे ले रहे है।
ओरी के साथ नीसा देवगन ने बनाई रील
सन ऑफ सरदार 2 क हिट सॉन्ग ‘पहला तू दूजा तू तीजा तू’ पर नीसा ने अपने करीबी दोस्त ओरी के साथ पर रील बनाई है। जिसमे दोनों हाथ में हाथ डाले दिख रहे है। दरअसल इस वायरल विडियो में दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर उंगलियां से गाने के लिरिक्स की तरह पहला तू दूजा तू करते दिख रहे है। विडियो में दोनों के चेहरे पर कोई हावभाव नहीं थे। इनके बेसिक स्टेप को देखकर इंटरनेट यूजर्स ने फनी कमेन्ट करने शुरू कर दिए है।
विडियो को देखकर लोगों ने कहा…
नीसा और ओरी के इस विडियो पर एक यूजर ने लिखा ‘खानदानी टैलेंट है नीसा का एक ने लिखा ‘यार ये कौन सा खेल है’ एक यूजर लिखा ‘जैसा बाप वैसी बेटी’ तो वही एक ने लिखा ‘अजय को मिल गया टफ कॉम्पिटिशन!’ इस तरह के काफी काफी कमेन्ट आ रहे है। इस विडियो को खुद ओरी ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है।
रोमांस के साथ कॉमेडी से भरपूर होगी सरदार 2
अजय की आने वाली फिल्म सर ऑफ सरदार 2 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय कॉमेडी के साथ इस बार सोनाक्षी की जगह मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते नजर आएगे, फिल्म वें जस्सी के किरदार में जो पहले से ज्यादा मनोरंजन से भरा किरदार होने वाला है। जिसमे सहकलाकार कॉमेडी का तड़का लगाएगे, इस बार हमे रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे जैसे दमदार कलाकार देखने को मिलने वाले है। साथ ही पंजाबी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी नजर आएगी।
बता दे कि, नीसा देवगन ने अभी फिल्मों में एंट्री नहीं मारी है। लेकिन उसके बाद भी सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में देखना होगा नीसा कब से फिल्मों में एंट्री मारेगी।
Source: Insta/@orry
ये भी पढ़े…
- फ्लॉप डेब्यू से करोड़ों की मालकिन तक Katrina Kaif का सफर, पति विक्की से भी कई गुना अमीर!
- Son Of Sardaar 2 Movie Budget: अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 में झोंका भारी रकम जानिए कितना है बजट
- Saiyaara Day 1 Prediction: सैयारा ने रिलीज से पहले मचाया धमाल, पहले दिन अक्षय की केसरी 2 को कर रही पीछे

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।