Tanvi The Great Box Office Collection Day 1: रुला देने वाली कहानी ‘तन्वी द ग्रेट’ जानिए पहले दिन की कमाई

Tanvi The Great Box Office Collection Day 1: अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ जो अपने ट्रेलर से सुर्खियों में थी। ऐसे में आज 18 जुलाई को ‘तन्वी द ग्रेट’ 2 अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हो चुकी है। जहा ये जमीनी स्तर पर धमाल मचा रही है। दरअसल अनुपम खेर की ये फिल्म लोगों के दिल जीत रही है। ऐसे में क्या ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से पहले दिन धमाल मचा रही है चलिए जानते है। आज Tanvi The Great Day 1 Collection कितना कर लिया है।

Tanvi The Great Box Office Collection डे 1 रिपोर्ट के बारें में

एक दिल छू लेने वाली कहानी फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पिछले कुछ दिनों से सिनेमाघरों में ऐसी फिल्मों को आगमन हुआ है। जिसने अपनी जबरदस्त कहानी लोगों के दिल पर छाप छोड़ी है। इससे पहले आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ थिएटर में बैठे दर्शकों की भावाओं के साथ गहराई से जुड़ी थी। इसके बाद इस महीने अनुपम खेर और अदित्या रॉय कपूर की ‘मेट्रो इन दिनों’ ने लोगों के दिलो पर छाप छोड़ी तो बही अब फिर से अनुपम खेर एक ऐसी कहानी लेकर प्रस्तुत हुए है। जो सकारात्मक से भरी हुई है। जो लोगों को कुछ कर गुजरने का संकेत देती है।

तन्वी द ग्रेट को मिल रहे शानदार रिव्यूज

फिल्म की कहानी बेहद प्यारी है। जबरदस्त इमोशन्स से भरी हुई है। जो आपको एक बेहतर सिनेमाई अनुभव का अहसास कराएगी, जिसकी कुछ सीन दर्शकों को रुलाने वाले है। साथ ही फिल्म की कहानी एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है। जो सोच को बदलने के लिए काफी है। जिसका श्रेय डायरेक्टर को जाता है। साथ ही शुभांगी दत्त को जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इस फिल्म में जान डाली है। तो वही डायरेक्टर की दुनिया में में फिर से उतरे अनुपम खेर ने जिस तरह से कहानी को स्क्रीन पर उतारा है वो कमाल का है। लोगों और आलोचकों की तरफ ‘तन्वी द ग्रेट’ को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन फिल्म पहले दिन अपने ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा रही है।

Tanvi The Great Box Office Collection Day 1
Tanvi The Great Box Office Collection Day 1 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Tanvi The Great Box Office Collection Day 1

दरअसल आज 18 जुलाई को कई फिल्में सिनेमाघरों में लग चुकी है। जहा पहले से ही कई हिन्दी और हॉलीवुड फिल्में बड़े पर्दे पर मौजूद तो, वही आज यश राज फिल्म्स की ‘सैयाना’ सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय ये तीन फिल्में एक साथ रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टक रा रही है। जिससे फिल्मों के बिजनेस पर असर देखने को मिल रहा है।

ऐसे में जो स्थिति अनुपम खेर की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रही है। वो 50 लाख से भी नीचे है। दरअसल तन्वी द ग्रेट ओपनिंग डे पर 40 लाख कमाए है।

सैयारा की बजह ले रही कम ओपनिंग

सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित मोहित सूरी की ‘सैयारा’ मूवी ने किया है। जिसका पहला दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ नजर आ रहा है। यंग ऑडीयंस का झुकाब इस फिल्म की तरफ ज्यादा है। जिससे अनुपम खेर की फिल्म को पहले दिन कम ओपनिंग मिल रही है। ऐसे में आगमी दिनों में ‘द तन्वी ग्रेट’ अपनी कहानी की बजह से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है।

कहानी और स्टारकास्ट

इसकी कहानी ऑटिज्म स्पेक्ट्रम वाली लड़की पर आधारित है। जिसका सपना भारतीय सेना में शामिल होना होता है। जहा वो अपने पापा (कैप्टन समर रैना) से प्रेरित होकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहती है। जिसमे तन्वी को कई संघर्षों का सामना करना पड़ता है। इस भूमिका में शुभांगी दत्त नजर आई है। जबकि फिल्म में इनके दादा का रोल में अनुपम खेर नजर आए है जो एक कर्नल की भूमिका में है। जबकि तन्वी की माँ पल्लवी जोशी बनी है। इसके आलबा विदेशी एक्टर इयान ग्लेन, जैकी श्राफ और अरविंद स्वामी जैसे कलाकार मुख्य रोल में नजर आए है।

Disclaimer: लेख में कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। हमारे द्वारा इनकी ज़िम्मेदारी नहीं ली गई है। कलेक्शन कम या ज्यादा हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment