Shubhangi Dutt Who Is She: Tanvi The Great अपनी कहानी और एक्टिंग के दमपर ये मूवी हर किसी का ध्यान खीच रही है। इस समय भले ही बहुचर्चित फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में रिलीज होकर पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। किन्तु इमोशनल से भरी और जीवन को सीख देने वाली तन्वी द ग्रेट हाल ही में रिलीज हुई सभी फिल्मों से ज्यादा लोगों पर छाप छोडने में कामयाब रही है। जिसकी बजह अनुपम खेर का निर्देशन ही नहीं बल्कि डेब्यू एक्ट्रेस ‘शुभांगी दत्त’ (Shubhangi Dutt) भी है। जिन्होंने अपनी पहली मूवी से ही अपने प्रतिभाशाली अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिए है। चलिए जानते है तन्वी बनकर अपने सपने को पूरा कर रही शुभांगी दत्त कौन है।
Shubhangi Dutt के अभिनय को मिल रहा शानदार रिस्पांस
कई दिनों से चर्चा बटोर रही आज 18 जुलाई को Tanvi The Great रिलीज हो चुकी है। जिसमे हमे बड़े कलाकार देखने को मिले है। जिसमे जैकी श्राफ और विदेशी एक्टर भी है। साथ ही पल्लवी जोशी भी मुख्य किरदार में है। तो वही अनुपम खेर जिन्होंने अभिनय के के साथ इसे निर्देशित किया है। दोनों काम में ही ये दिग्गज एक्टर फिर से प्रशंसा का हकदार बना है। लेकिन सबसे खास जो इस पिक्चर की आत्मा है। वो तन्वी नाम का किरदार निभाने वाली Shubhangi Dutt जो इस समय स्क्रीन पर अपनी प्रभावशाली एक्टिंग से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हर कोई उनके बारें में अधिक जानकारी जुटाना चाहता है।
Shubhangi Dutt कौन है?
कुछ दिन पहले बायोग्राफ़ी काइंड की और से एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमे बताया गया है कि, एक्ट्रेस का मुंबई शहर में पालन पोषण हुआ है। उन्हें बचपन से ही अभिनय से प्यार था। इसके लिए शुभांगी ने एक्टिंग में एक डिप्लोमा भी अनुपम खेर की एक्टिंग स्कूल से किया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें परिवार से मजबूत समर्थन मिला है। खास कर उनकी माँ ने दत्त को एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा ज़िम्मेदारी निभाई है। हालांकि अभी उनकी जन्म तिथि और आयु और अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।
तन्वी द ग्रेट में निभाया है ऑटिस्टिक का किरदार
ये डेब्यू कलाकार ऑटिस्टिक की भूमिका में है। जिसमे वे एक अनुपम खेर की पोती का किरदार निभा रही है। जो अपने पापा के सपने को पूरा करने के लिए इंडियन आर्मी जॉइन करके कुछ बड़ा कारनामा करना चाहती है। हालांकि वे ऑटिस्टिक पीड़ित है लेकिन अपनी जिद्द और तमाम संघर्षों के बावजूद वे इंडियन जॉइन करती है। ये स्टोरी कई इमोशनल और रुला देने वाले सीन से भरी हुई है। जिसमे तन्वी के संघर्षों को सही ढंग दिखाया गया है। बता दे कि, तन्वी द ग्रेट की कहानी के लेखक, डायरेक्टर प्रोड्यूसर अनुपम खेर है।
ये भी पढ़े…