हिट या फ्लॉप
ये फिल्म 2 दिनों से ही अपनी आधी लागत को पार कर रही है। क्योकि इस लव रोमांटिक फिल्म को रिपोर्ट के अनुसार 60 करोड़ से बनाकर तैयार गया है। आज की कमाई को मिला दे तो, ये भारत से 30 करोड़ के पार जा रही है। और अभी इस फिल्म का पहला रविवार बचा हुआ है। जहा पर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन कर सकती है। जिससे साबित हो रहा है। ये मूवी पहले हफ्ते में ही बजट को रिकवर करके जल्दी ही हिट का टैग लेने वाली है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।