Son of Sardaar 2 Postponed: अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस के लिए एक बूरी खबर सामने आई है। उनकी आगामी फिल्म के लिए जिस तरह फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। उसके लिए अब और इंतेजार करना होगा, दरअसल निर्माता की तरफ से अभी-अभी Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी घोषणा हुई है। जिसमे कहा गया है। ये फिल्म अब 25 जुलाई को को नहीं बल्कि अगले 1 अगस्त को रिलीज हो रही है। आई जानते है आधिकारी घोषणा के बारें में।
सन ऑफ सरदार 2 अब अगस्त 2025 को होगी रिलीज
इसमे कोई शक नहीं है कि, अजय के फैंस और सिनेमा प्रेमी सन ऑफ सरदार 2 के लिए एक्साइटेड न हो, जो कॉमेडी से भरपूर और फैमिली ड्रामा फिल्म देखना पसंद करते है। सन ऑफ सरदार 2 उनके लिए इस महीने सबसे बेस्ट ऑप्शन है। वो जमीनी स्तर पर भी देखने को मिला है। लेकिन कुछ समय से सन ऑफ सरदार 2 की हाइप दर्शकों के बीच में से धीरे-धीरे कम हुई है। जिससे इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जहा ये पहले अगले हफ्ते 25 जुलाई को शुक्रवार को रिलीज होनी वाली थी। किन्तु अब रिलीज डेट बढ़ाकर अगले महीने की 1 अगस्त को कर दिया है।
निर्माता की ऑफिसियल अपडेट
धमाकेदार ट्रेलर और गाने आने के बाद देवगन फिल्म्स प्रोडक्शन की तरफ से एक ऑफिसियल अनउंसमेंट हुई जिसने अजय के फैंस को निरास किया होगा, दरअसल आज 19 जुलाई को सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज क लेकर आधिकारिक तौर पर कम शब्दों में साफ तौर पर कहा गया है कि, सन ऑफ सरदार 2 अब 1 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होगी है।
किस कारण से हुई सरदार 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन

बता दे कि, इस समय यंग ऑडीयंस और सिनेमा प्रेमियों के बीच में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अनएक्सपेक्टेड प्रदर्शन किया है। ऊपर से ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ के साथ क्लैश कर रही थी। जिससे निर्माता ने बुद्धिमानी दिखाते हुए बिजनेस के नजरिए से 25 जुलाई को रिलीज़ न करके, अब 1 जुलाई 2025 की रिलीज करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जो अच्छा साबित होगा
संजय दत्त नहीं आएगे नजर
संजु बाबा फिल्म से बाहर बाहर, उनकी भूमिका में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन नजर आएगे। तो वही इस बार मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा और चंकी पांडे जैसे बेहतरीन सहकलाकारों की एंट्री हुई है। जिसमे डायरेक्शन की कमान ‘विजय कुमार अरोड़ा’ ने संभाली है। निर्माण कंपनियां में जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स का नाम भी शामिल है।
Source: Insta/@devgnfilms
ये भी पढ़े…
- Tanvi The Great Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन तन्वी द ग्रेट दिखा रही जलबा, जानिए कमाई, हिट या फ्लॉप
- War 2 Trailer: तैयार हो जाए, वॉर 2 के लिए ट्रेलर के लिए, 25 जुलाई को रिलीज हो रहा ट्रेलर?
- Saiyaara Box Office Collection Day 1: सैयारा पहले दिन कर रही रिकॉर्ड कमाई, अक्षय-आमिर की फिल्मों को कर रही पीछे