Maalik Box Office Collection Day 10: ट्रेलर रिलीज के बाद हिट की दावेदारी पेश करने वाली राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म पर ग्रहण लग चुका है। जो अन्य फिल्में के बॉक्स ऑफिस पर दबदबा को दिखाता है। दरअसल सैयारा के रिलीज होने से ‘मालिक’ की हालत पस्त हो चुकी है। कल 9 वे दिन इसने 1 करोड़ को भी नहीं छूया है। तो वही आज मालिक का 10 वां दिन है। चलिए जानते है मालिक की 10 दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Maalik Box Office Collection डे 10 रिपोर्ट के बारें में
पुलिक द्वारा निर्देशित मालिक जो एक गैंगस्टर आधारित फिल्म थी। जिसमें 1980 की एक्शन भरी कहानी दिखाई गई है। टिप्स इंडस्ट्रीज के सहयोग से बनाई गई मालिक में पहली दफा स्क्रीन पर मानुषी चिल्लर और राजकुमार की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली थी। जो लोगों के बीच में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई, मालिक बने राजकुमार ने स्क्रीन पर अच्छा काम किया है। किन्तु लोगों ने अन्य फिल्मों को ज्यादा सपोर्ट किया है। जैसे कि, सितारे जमीन पर और हाल ही में रिलीज हुई सैयारा को जिससे इसकी हालत और खराब हो चुकी है।
कल लाखों में सिमटी मालिक
इस बार राजकुमार राव की फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलता दिखाई दे रहा, 21.2 करोड़ की कमाई पहले हफ्ते से करके ये और नीचे जा चुकी है। दरअसल पुलकित के डायरेक्शन में बनी मालिक दूसरे हफ्ते में ही ये लाखों में कमाई करने लगी है। सेकंड फ्राइडे को मालिक का कलेक्शन 65 लाख रुपये का था। तो वही कल 9 वे दिन की कमाई में 8.22 की ग्रोथ आई है कमाए 75 लाख रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार मालिक का 9 दिनों का नेट कलेक्शन 22.60 करोड़ का ही हुआ है।
Maalik Box Office Collection Day 10
आज संडे है किन्तु नए लड़के की फिल्म सैयारा ने ऑडीयंस के बीच में इतनी तगड़ी हाइप बना रखी है कि, लोग इस फिल्म के प्रति दीवाने हुए पड़े है खास कर यंग ऑडीयंस जिससे आज भी छुट्टी का दिन होने के बाबजूद भी लोगों का झुकाब मालिक की तरफ बेहद कम नजर आ रहा है। जो कमज़ोर स्थिति को दर्शाता है कि, आज सुबह से मालिक 10 वे दिन बेहद धीमी शुरुआत में है। सेकनिल्क के अनुसार शाम 5 बजे तक मालिक का 10 वे दिन का नेट कलेक्शन 48 लाख रुपये का ही हुआ है।

अगले हफ्ते एक और फिल्म रिलीज होगी
जानकारी के लिए बता दे कि, मालिक अपनी लागत 60 करोड़ से काफी पीछे है। और आने वाले दिनों में भी इसका ज्यादा प्रभाव देखना को नहीं मिलने वाले क्योकि अगले हफ्ते फिर से एक बड़ी फिल्म ‘प्रेम सुंदरी’ रिलीज होने जा रही है। जो इसके लिए और मुसीबत लेकर आ सकती है।
मालिक मूवी की 10 दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 3.75 करोड़ रुपये |
Day 2 | 5.25 करोड़ रुपये |
Day 3 | 5.25 करोड़ रुपये |
Day 4 | 1.75 करोड़ रुपये |
Day 5 | 2.1 करोड़ रुपये |
Day 6 | 1.75 करोड़ रुपये |
Day 7 | 1.35 करोड़ रुपये |
Day 8 | 0.65 करोड़ रुपये |
Day 9 | 0.75 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 22.60 करोड़ रुपये |
Day 9 | 0.48 करोड़ रुपये (शाम 5 बजे तक) |
Disclaimer: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। ध्यान दे ये आंकड़े अन्य रिपोर्ट की तुलना में अंतर हो सकता है। Utsuk Khabar जिम्मेदारी नहीं लेता।
ये भी पढ़े…
- Maalik Box Office Collection Day 9: सैयारा के बाद राजकुमार राव की मालिक कैसा हाल, 9वें दिन हिट हुई या फ्लॉप
- Tanvi The Great Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन तन्वी द ग्रेट दिखा रही जलबा, जानिए कमाई, हिट या फ्लॉप
- Saiyaara Box Office Collection Day 3: सैयारा ‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ पहले संडे को रच रही इतिहास, जानिए कमाई