Saiyaara Movie Record: चंकी पांडे का भतीजा सलमान, आमिर, अक्षय से निकला आगे, सैयारा की कमाई ने रचा इतिहास

Saiyaara Movie Record: कई सालों बाद न्यू कलाकारों की ऐसी फिल्म आई है। जो न केवल ब्लॉकबस्टर दावेदारी पेश कर रही बल्कि एक बड़ा इतिहास भी बना रही है। ऐसा हिन्दी सिनेमा में बहुत कम हुआ है। जब किसी डेब्यू स्टार की फिल्म ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है कि, उसके सामने बड़े-बड़े सुपरस्टारों की हिट फिल्में भी काफी छोटी लगे, दरअसल सैयारा के आगे सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और अन्य बड़े कलाकार की हिट फिल्मों से काफी आगे आ चुकी है। चलिए जानते है। इन फिल्मों से सैयारा कैसे आगे निकल चुकी है।

Saiyaara Box Office Collection रिकॉर्ड

Saiyaara Movie Record
Saiyaara Movie Collection रचा इतिहास (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सैयारा ने 4 दिनों में रचा इतिहास

दरअसल सैयारा के नाम 2025 में कई रिकॉर्ड नाम हुए है। ये 2025 की सेकंड हाएईस्ट वीकेंड कलेक्शन करके ये 4 दिनों में आमिर खान सितारे जमीन पर खिलाड़ी कुमार की हाउसफुल 5 से आगे पहुंच चुकी है। बता दे कि, अहान पांडे की इस फिल्म का 4 दिनों का नेट कलेक्शन 105.75 करोड़ का है। जबकि 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छावा, सितारे जमीन पर हाउसफुल 5 से ज्यादा है। हालांकि छावा अभी भी शीर्ष स्थान पर है। नीचे हमने 4 दिनों के कलेक्शन बताए है।

फिल्म का नाम इंडियन नेट कलेक्शन
सैयारा 105.75
हाउसफुल 5 100.5
सिकंदर 84.25
सितारे जमीन पर 66.55 करोड़ रुपये
रैड 2 49.25

महज 60 करोड़ से बनी है फिल्म

4 दिन मे ही बजट को पार करके सैयारा हिट फिल्म बन चुकी है। और आने वाले दिनों में जिस तरह का प्रदर्शन मोहित सूरी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिखा रही है। ये कहना गलता नहीं होगा, ये 200 करोड़ को पार करेगी। यदि सैयारा ऐसा करती है तो, 2025 की तीसरी फिल्में बनने वाली है। जो ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहा है। लेकिन देखना दिलचप्स होगा, सैयारा का लाइफटाइम कलेक्शन क्या रहने वाला है।

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। बता दे कि, बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में बदलाव होते रहते है। हालांकि ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा, हम कलेक्शन की ज़िम्मेदारी नहीं लेते।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment