Saiyaara Box Office Collection Day 9: फायनली सैयारा आज 200 करोड़ के पार, जाए टोटल कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 9: सैयारा जिसने एक भारी उपलब्धि हासिल कर ली है। रोजाना इस मूवी के कलेक्शन ताबड़ तोड़ रहे है। खास वर्किंग डेज में जहा अधिकतर छोटी बड़ी फिल्में संघर्ष करने लगती है। लेकिन वहा भी इसकी मजबूत कमाई कर रही है। जिससे आज सैयारा 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारने वाली है। दरसअल रिलीज हुए 8 दिन होए किनती कमाई में ठहराव देखने को नहीं मिल रहा है। जिससे अब 300 करोड़ की तरफ जा रही। इस शुक्रवार से फिल्म में ने फिर कमाल करके दिखाया है। तो वही आज भी आंकड़े हैरान कर देने वाले है। चलिए जानते है आज Saiaayar Day 9 Collection कितना कर रही है।

Saiyaara Collection: दूसरे हफ्ते में भी धमाका

18 जुलाई को रिलीज रिलीज हुई सैयारा जिसकी रोमांचक कहानी जिसमे यंग ऑडीयंस को आंसू छलक ने वाले सीन दिखाए गए है। फील्म में नई जोड़ी की कैमिस्ट्री ने अपने बेहतरीन अभिनय कौशल इस फिल्म को न केवल उन उन लोगों के लिए खास बनाया जो लव आधारित फिल्में देखना पसंद करते बल्कि उन्होंने हिन्दी इंडस्ट्री में अपनी प्रभावशाली छाप छोड़ते हुए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर इतिहासिक कमाई के साथ की है। जो छावा के बाद दूसरी बड़ी फिल्म बनने वाली है। किन्तु अभी भी सैयारा की कमाई में कमी नहीं आई है।

सैयारा आज 200 करोड़ के क्लब में शामिल

कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार के साथ दोड़ रही सैयारा जो आज भी बेहतरीन शुरुआत के साथ है। दरअसल पहले हफ्ते में तेजी से जहा ये 170 के करोड़ के पार पहुंची थी। जिसमे वर्किंग डेज 5 वे दिन 25 करोड़, छठे दिन 21.5 करोड़ और सात वे दिन 19 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण रोल रहा है। लेकिन कल सैयारा का आठ वां दिन था। जहा इसने 18 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार पिछले आठ दिनों से सैयारा की कमाई 190.75 करोड़ की हो चुकी है।

Saiyaara Box Office Collection Day 9

मोहित सूरी की इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत कर दी है। जहा ये बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते की तरह बॉक्स ऑफिस पर असाधारण प्रदर्शन नहीं दिखा रही है। आज सैयारा की कमाई कल सात वे दिन से भी ज्यादा रहने वाली है। सैयारा का आज 9 वां दिन है जहा ये 27 से 28 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। Sacnilk.com के अनुसार सैयारा ने 9 वे दिन 17.38 करोड़ की कमाई की है। जो रात 7 बजे के आंकड़े है।

Saiyaara Box Office Collection Day 8

सैयारा की अब तक की शानदार कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 21.5 करोड़ रुपये
Day 2 26 करोड़ रुपये
Day 3 35.75 करोड़ रुपये
Day 4 24 करोड़ रुपये
Day 5 25 करोड़ रुपये
Day 6 21.5 करोड़ रुपये
Day 7 19 करोड़ रुपये
Day 8 18 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 190.75 करोड़ रुपये
Day 9 17.38 करोड़ रुपये (रात 7 बजे तक)

फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर

60 करोड़ से बनी ये फिल्म भले ही एक बड़ी सफलता का स्वाद चख चुकी, क्योकि अपने बजट से तीन गुना से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। जिसे महज आज 9 दिन होने वाला है। आने वाले दिनों में भी इसका बॉक्स ऑफिस पर कब्जा रहने वाला है। लेकिन फिल्म कल तक 250 तक आसानी से पहुँच सकती है।

बता दे कि, म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सैयारा को उत्पादित अक्षय विधानी ने किया है। और निर्माण यश राज फिल्म्स के द्वारा और पटकथा की ज़िम्मेदारी संकल्प सदन: द्वारा तैयार की गई है। जो एक रिमेक फिल्म है

Disclaimer: फिल्म के कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए, ध्यान दे आंकड़ो में बदलाव होता रहता है। हम इनका दावा नहीं करते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment