Dhadak 2 First Day Collection Prediction: 1 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा क्लैश होने वाला है। जिसके लिए कुछ घंटों का समय बचा हुआ है। दरअसल पहली बार स्क्रीन पर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक जोड़ी नजर आने वाली है। जिसके लिए शानदार माहौल देखा गया है। क्योकि इस बक्त रोमांटिक कहानी की लहर है। ऐसे में पहले दिन कितने करोड़ तक जाने वाली है। इसकी अनुमानित रिपोर्ट आ चुकी है।
पहले दिन कितनी कमाई कर सकती धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी अब तक के सबसे बड़े रोल में नजर आने वाली है। फिल्म में उनका लीड किरदार होने वाला है। जिसमे वे आशिक बने है। जबकि फ़ीमेल लीड रोल में एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएगी। दोनों पहली बार किसी रोमांटिक फिल्म का हिस्सा बने है। ऐसे में सिद्धांत और तृप्ति की प्रेम कहानी देखने के लिए दर्शक उत्सुक नजर आ रहे है। खास कर जब से धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है। उसमे जो कहानी दिखाई गई है। वो लोगों के बीच में फिर से सैयारा की तरह सकारात्मक चर्चा बनाए हुए है। ऐसे में कारण जौहर की धड़क 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की भविष्यवाणी भी सामने आई है।
Dhadak 2 First Day Collection Prediction
धड़क 2 जिसका जबरदस्त माहौल बता रहा है इसकी शुरुआत जबरदस्त होने वाली है। अभी रिलीज होने में 2 दिनों का समय शेष है। किन्तु इसके आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर मजबूत आ रहे है। जो हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म से ज्यादा कलेक्शन की नजर आ रहे है। दरअसल ओपनिंग डे पर पिंकविला ने भविष्यवाणी की है। ये फिल्म पहले दिन लगभग 5 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर रही है।

सैयारा के सामने क्या कमाल कर सकती है धड़क 2
पिछले कई दिनों से सैयारा की लहर देखने को मिली है। इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म के सामने बड़ी-बड़ी फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। तो वही मौजूदा फिल्मों का हाल इस मूवी ने बद से बदतर किया है। जिसमे ‘तन्वी द ग्रेट, निकिता रॉय और मालिक जैसी अन्य फिल्में भी। जहा इसके कहर के सामने एक दिन भी ठहर नहीं पाई है। ऐसे में क्या ‘धड़क 2’ इसकी टक्कर संभाल पाएगी या नहीं, ये 2 अगस्त को पता चलने वाला है।
फिल्म के बारें में
बता दे कि, शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित इसकी टक्कर सन ऑफ सरदार 2 जैसी बड़ी फिल्म से हो रही है। ये धड़क का सीक्वल है किन्तु साउथ फिल्म परियेरुम पेरुमल का भी रिमेक है। जिसका रनटाइम एक घंटा 46 मिनट का होने वाला है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Budget: मोहित सूरी की सैयारा बनी है तगड़े बजट के साथ, जाने बजट और हिट और फ्लॉप के संकेत
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4: महावतार नरसिम्हा ने वर्किंग डेज में ही दिखाया जलबा, पहुंची 14 करोड़ के पार
- Mahavatar Narsimha Budget: रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही महावतार नरसिम्हा जानिए बजट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।