Saiyaara OTT Release Date: सैयारा मूवी कहां और कब से देख सकते है जानिए रिपोर्ट

Saiyaara OTT Release Date: सैयारा के रिलीज होने से बॉलीवुड फिल्म मेकर्स के लिए खुसी की लहर दोड़ चुकी है। सिनेमा प्रेमियों की पहले से ज्यादा सिनेमाघरों में उपस्थिती नजर आई है। जिससे निर्माताओं के लिए अच्छा संकेत है। सैयारा ने अपनी कहानी से लोगों को अपने जाल में फसाकर उन्हें थिएटर में खीचा है। ऐसा 2025 के शुरुआत में छावा के साथ देखने को मिला था। फ़िहलाल जिस तरह से दर्शक सैयारा को देखकर सिनेमाघरों में इंजॉय कर रहे है। ऐसे में ओटीटी लवर्स भी फिल्म का इंजॉय मोबाइल स्क्रीन पर लेने के लिए काफी एक्साइटेड है। दरअसल अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए लोग काफी उत्साहित दिख रहे है।

लोग कर रहे है Saiyaara की OTT Release Date का इंतेजार

अहान पांडे की पहली मूवी ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए है। मोहित सूरी ने जिस तरह से इसकी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाता है। उसका हर कोई गुणगान कर रहा है। कहानी में रोमांस के साथ भावनात्मक तौर पर 2 प्रेमी के बीच रोमांटिक स्टोरी को संघर्षों के साथ दिखाया गया है। जिसे देखकर सिनेमाघरों में इंटरटेनर हो रही यंग ऑडीयंस की आँखों में आंसू आए है। फ़िहलाल सैयारा को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहले दिन से जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है। लेकिन ऐसी ही लोग बढ़ी संख्या में देखने के लिए सैयारा की ओटीटी रिलीज डेट का इंतेजार कर रहे है। ऐसे में उनके लिए एक अपडेट आई है।

Saiyaara OTT Release Date (सैयारा की ओटीटी रिलीज डेट)

बता दे कि, कोई भी भारतीय फिल्म बड़े पर्दे की रिलीज दिन से 2 मंथ के बाद ओटीटी पर ऑफिसियल तौर पर स्ट्रीम हो जाती है। किन्तु इस बार निर्माता अपनी इस फिल्म को ओटीटी पर देर से रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे है।जिससे अच्छा खासा मुनाफा कमाए जाए, दरअसल सैयारा की ओटीटी रिलीज डेट 3 महीने बाद बताई गई, रिपोर्ट के अनुसार सैयारा ओटीटी पर दिवाली के दौरान रिलीज होगी।

Saiyaara OTT Platform
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Saiyaara OTT Platform (सैयारा मूवी को कहां देखें)

अहान पांडे और अनीता पड्डा की ये जोड़ी मोबाइल स्क्रीन पर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी इसकी भी डिटेल्स सामने नहीं आई है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार सैयारा के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स पर बताए जा रहे है। ऐसे में मोहित सूरी की ये मूवी नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होगी।

बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

जिस तरह से इसने इतिहासिक प्रदर्शन दुनिया भर में दिखाया है। वो आश्चर्यचकित करने वाला है। इसकी रोमांटिक कहानी का डंका सिर्फ भारत में नहीं चला बल्कि सैयारा का रंग दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों पर चढ़ा है। यही कारण है कि, फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के पार पहुंच गई, जिसमे भारत से 318 करोड़, जो एक रोमांटिक फिल्म के लिए सबसे बड़ी उपबद्धि है। इतना कलेक्शन ज्यादा तर एक्शन फिल्मों को करते देखा है।

फिल्म ने किया यंग ऑडीयंस को किया प्रभावित

फिल्म की कहानी का असर ज्यादा तर यंग ऑडीयंस के बीच में देखन को मिला है। जिसकी बजह इसका शानदार म्यूजिक भी था। जिनके जबरदस्त रिस्पांस की बजह से ये फिल्म अन्य दर्शकों को भी सिनेमाघरों में खीचने के लिए कामयाब रही, फ़िहलाल देखना होगा सिनेमाघरों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगने के बाद सैयारा को ओटीटी लवर्स की तरफ से किस तरह रिव्यू मिलते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment