Box Office: सैयारा की आँधी में उड़ी, तन्वी द ग्रेट-निकिता रॉय, जानिए फिल्मों की टोटल कमाई

Box Office: अनुपम खेर और सोनाक्षी सिन्हा ने सीधे तौर पर यंग ऑडीयंस की फेवरेट मूवी सैयारा से टक्कर ली थी। जो रिलीज से पहली ही लोगों की पहली पसंद मानी जा रही थी। ऐसे में जब तीनों फिल्मों का टकराव 18 जुलाई को हुआ तो, जो सोचा जा रहा था कि, उससे कही ज्यादा इन दो मूवी की बॉक्स ऑफिस पर बूरी हालत हुई है। जी हा दरअसल तन्वी द ग्रेट, निकिता रॉय और सैयारा इन फिल्मों का एक साथ आगाज हुआ था। चलिए जानते है सैयारा की आँधी में इन 2 फिल्मों ने कितनी कमाई हुई है।

Tanvi The Great Box Office Collection 12 दिनों का

अनुपम खेर जिन्होंने इस बार न केवल ‘तन्वी द ग्रेट’ को निर्देशित किया, बल्कि अभिनय के साथ खेर ने प्रोड्यूस भी किया है। जिसमे वे बिजनेस के लिहाज से लाभदायक नहीं रहे है। हालांकि लोगों ने निर्देशन उनके अभिनय कौशल की प्रशंसा की है। साथ ही लीड रोल में नजर आई शुभांगी दत्ता की भी तारीफ हुई है। इसके अलाबा खेर द्वारा लिखी गई कहानी से भी दर्शक प्रभावित हुए है। जो जीवन को सीख देती है। परंतु सैयारा के साथ रिलीज होकर ये मूवी बिजनेस के लिहाज से काफी कमजोर साबित हुई है।

दरअसल शुरुआत से ही 50 करोड़ से बनाई गई तन्वी द ग्रेट बेहद कम कमाई कर रही है। 12 वे दिन तो इसका कलेक्शन 2 लाख रुपये पर टिक पाया है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट का 12 दिनों का नेट कलेक्शन कुल 2.1 करोड़ का ही हुआ है। जो अब 5 करोड़ भी जाते हुए नजर आ रहा है।

Nikita Roy Box Office Collection 12 दिनों का

इसी दिन सोनाक्षी सिन्हा अपनी हॉरर फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर आई थी। इसका हाल भी बेहद बुरा रहा है। जिससे ये फिल्म भी भारी असफलता का हकदार बनी है। इसका निर्देशन एक्ट्रेस के भाई ‘कुश एस सिन्हा’ द्वारा किया गया है। जिसमे विलने के रोल में ‘परेश रावल’ नजर आए थे। जिसमे उनकी भूमिका ढोंगी बाबा की है। जिनका सच्चाई को बाहर लाने के लिए पत्रकारिता के रूप में सोनाक्षी करती है। इसे मिश्रित रिव्यू मिले थे।

फ़िहलाल निकिता रॉय को भी रिलीज हुए 12 दिन हो चुके है। परंतु इसका भी कलेक्शन 5 करोड़ को तो छोड़िए 2 करोड़ को भी टच नहीं कर पाया, दरअसल सेकनिल्क के अनुसार निकिता रॉय की 12 दिनों की टोटल कमाई 1.41 करोड़ की हो चुकी है।

Box Office Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

तन्वी द ग्रेट vs निकिता रॉय

Dayतन्वी द ग्रेट नेट कलेक्शननिकिता रॉय नेट कलेक्शन
Day 140 लाख रुपये22 लाख रुपये
Day 255 लाख रुपये24 लाख रुपये
Day 365 लाख रुपये40 लाख रुपये
Day 412 लाख रुपये10 लाख रुपये
Day 511 लाख रुपये9 लाख रुपये
Day 68 लाख रुपये7 लाख रुपये
Day 76 लाख रुपये6 लाख रुपये
Day 82 लाख रुपये1 लाख रुपये
Day 94 लाख रुपये2 लाख रुपये
Day 104 लाख रुपये2 लाख रुपये
Day 111 लाख रुपये1 लाख रुपये
Day 122 लाख रुपये1 लाख रुपये
टोटल कमाई2.1 करोड़ रुपये1.25 करोड़ रुपये

Saiyaara Box Office Collection 12 दिनों का

जबकि बात करें सबसे अधिक व्यपार करने वाली फिल्म की तो, ‘सैयारा’ न केवल इनसे अधिक कमाई कर रही बल्कि साल की सबसे ज्यादा कमाई के तौर भी उभरी है। अहान पांडे ये फिल्म कई रिकोर्ड्स बनाते हुए 266 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक, Utsuk Khabar बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की ज़िम्मेदारी नहीं लेता, इनमे परिवर्तन तथा कमाई कम या ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment