Prem Sundari Song: प्रेम सुंदरी का फर्स्ट सॉन्ग Pardesiya रिलीज होते हु जीत रहा दिल

Prem Sundari Song: Sidharth Malhotra और Jahanvi Kapoor की रोमांटिक जोड़ी स्क्रीन पर पहली बार देखने के लिए लोग के बीच में अनाउंसमेंट से ही सकारात्मक माहौल है। इसलिए भी क्योकि ये मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है। जो पिछले कुछ सालों से अपनी जबरदस्त कहानी से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। फ़िहलाल आधिकारिक तौर पर Prem Sundari का फर्स्ट Song आज रिलीज हो चुका है। जिसमे सिद्धार्थ और जाहन्वी की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिली, खासकर संगीत और आवाज जिसे सुनने के बाद हर कोई तारीफ़ कर रहा है।

प्रेम सुंदरी का फर्स्ट सॉन्ग हुआ रिलीज

अगला महीने भी रोमांटिक फिल्मों का होने वाला है। जिसकी शुरुआत सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2 से होने वाली किन्तु अंत प्रेमी सुंदरी के साथ होगा, जिसकी रोमांटिक कहानी हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों से अलग होने वाली है। जिसमे नॉर्थ और साउथ के प्रेमियों की कहानी को बड़े पर्दे दिखाया जाएगा, जिसमे सैयारा जैसे इमोशन्स देखने को मिल सकते है। क्योकि इसके गाने में एक झलक देखने को मिली है। जिसमे सैयारा की तरह दिल टूटता नजर आया है। दरअसल आज रिलीज डेट के साथ फिल्म का पहला सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है।

पहला सॉन्ग बना प्रशंसा का हकदार

दरअसल आज निर्माता ने प्रेम सुंदरी का पहला गाना ‘परदेसिया’ (Pardesiya Song) को रिलीज कर दिया गया है। जिसमे सिद्धार्थ और जहान्वी की रोमांटिक जोड़ी ने फैंस का दिल खुस कर दिया है। गाने में इनके उभारते हुए प्यार को दिखाया गया है। जिसमें शुरुआत से लेकर अंत तक दोनों की खुसनुआ जोड़ी दिखाने को मिली है। किन्तु लास्ट के एक सीन ने लोगों के बीच में इटरेस्ट पैदा कर दिया है। वो सीन देखने लायक जिसमे दिखाया गया कि, शायद जहान्वी कपूर शादी के बंधन में किसी दूसरे लड़के के साथ बंधने जा रही है। जिससे सिद्धार्थ दुखी नजर आ रहे है। फिर लास्ट में साउथ के लोग उनके पीछे भागते नजर आए है।

Video Credit: ‘Universal Music India’

लिरिक्स, संगीत और आवाज ने जीता दिल

प्रेम सुदरी का ये सॉन्ग लोगों के दिल छू रहा है। जिसमे संगीत और लिरिक्स के साथ आवाज में भावनात्मक गहराई ने इस परदेसिया सॉन्ग को श्रोताओं के लिए शानदार रोमांटिक सॉन्ग बना दिया है। जो आनंदित कर देने वाला है। जिसमे खूबसूरत लोकेशन जो 90 के दशक की तरह है। दर्शक प्रेम सुंदरी के पहले सॉन्ग को जमकर तारीफ कर रहे है।

गाने के बारें में

ये गाना ‘Universal Music India’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। जिसमे आवाज सोनू निगम के साथ कृष्णकली साहा, सचिन-जिगर ने गया है। और लिरिक्स जो गहराई के साथ जुड़ रहे है उसके लेखक ‘अमिताभ भट्टाचार्य’ है। इसमे संगीत सचिन जिगर का है। बता दे कि, परदेसिया सॉन्ग को अब तक 4 हजार से ज्यादा व्युज मिल चुके है।

फायनली रिलीज डेट हुई घोषित

सैयारा के डर से निर्माता ने प्रेम सुंदरी को 25 जुलाई को रिलीज नहीं किया था। ऐसे में आज जाकर फिल्म की ऑफिसियल रिलीज डेट घोषित हो चुकी है। इसे अगले महीने के लास्ट में 29 अगस्त को रिलीज क्यी जाएगा।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment