Box Office Collection: कल 1 अगस्त को 2 हिन्दी फिल्मों का क्लैश होने वाला है। जहा एक तरफ सुपरस्टार अजय देवगन की Son Of Sardaar 2 है दूसरी और तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म Dhadak 2 चलिए जानते है ओपनिंग डे पर आज कौन फिल्म सी फिल्म ज्यादा कमाई कर सकती है।
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 कौन करेगी ज्यादा कमाई
हर महीने बॉलीवुड फिल्मों के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। 2025 के शुरुआत से लेकर अब तक कई फिल्में एक साथ रिलीज हो चुकी है। इस महीने जुलाई में भी कई हिन्दी फिल्में एक साथ भिड़ी है। तो वही इस अगस्त में भी कई फिल्मों की धमाकेदार भिड़त होने वाली है। ऐसे में करण जौहर की धड़क 2 और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ये दो फिल्में आज एक साथ रिलीज होकर सिनेमा प्रेमियों का ध्यान खीच रही है। चलिए जानते है धड़क 2 या अजय देवगन की फिल्म कौन बाजी मार रही है।
धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोमांटिक ड्रामा फिल्मों को लेकर इस समय सकारात्मक माहौल बना हुआ है। दर्शकों का झुकाब लव स्टोरी कहानी पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसका उदाहरण सैयारा जिसके बाद अब धड़क 2 रिलीज हो चुकी है। ऐसे में एडवांस बुकिंग को लेकर ज्यादा हल चल देखने को नहीं मिली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई के साथ जिसका कलेक्शन अभी तक 9 लाख ही रहा है
सन ऑफ सरदार 2 एडवांस बुकिंग
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 जो इस महीने की ही नहीं बल्कि साल की बहुचर्चित फिल्म है। किन्तु बीते दिनों में इसकी शानदार लहर कम होती नजर आई है। जिसका संकेत एडवांस बुकिंग में देखने को मिला था। दरअसल आज सिनेमाघरों में सन ऑफ सरदार 2 को लगे हुए कई घंटे हो चुके किन्तु इसका कलेक्शन 11 लाख रहा है। जो 11 बजे तक है।

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की आगे निकल रही है। जी हा दरअसल ट्रेड एक्सपर्ट द्वारा ओपनिंग डे को लेकर जो भविष्यवाणी सामने आ रही है। सन ऑफ सरदार 2 के कलेक्शन 7 से 8 करोड़ से ज्यादा बताए जा रहे है। जबकि धड़क 2 5 से 6 करोड़ तक का कलेक्शन तक जा सकती है। जो सन ऑफ सरदार 2 कम है।
दोनों फिल्मों के बारें में अधिक जानकारी
बता दे कि, धड़क 2 एक साउथ फिल्म का रिमेक है। जिसकी स्टोरी लाइन शानदार बताई जा रही है। जिसमे तृप्ति डिमरी विधि और सिद्धांत चतुर्वेदी नीलेश के रोल में इश्क करते नजर आएगे। इसे निर्देशित शाजिया इकबाल ने किया है। जबकि सन ऑफ सरदार 2 पारिवारिक ड्रामा होने वाली है। जिसमे कल दर्शकों को कॉमेडी और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा। जिसकी कहानी पहले पार्ट 2012 की दिख रही है।
ये भी पढ़े…