Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 8: 2 करोड़ भी नहीं कमा पा रही पवन-बॉबी की फिल्म जानिए टोटल कमाई

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 8: पवन कल्याण की इतिहासिक ड्रामा फिल्म जिसे पिछले कई सालों से बनाया जा रहा था। लोगों के बीच में जबरदस्त बज भी था। लेकिन हरि हरा वीरा मल्लू जब रिलीज हुई तो, इस मच अवेटेड फिल्म का दबादबा देखने को नहीं मिला, हालांकि ओपनिंग डे पर हरि हरा वीरा मल्लू ने बेहतरीन कलेक्शन किया था। मगर फिल्म ने वीकेंड में ज्यादा ज़ोर नहीं दिखाया जिससे वर्किंग डेज में ये फिल्म बेहद कमज़ोर नजर आई है। आज इसका आठ वां दिन चलिए जानते आज Hari Hara Veera Mallu Day 8 Collection कितना कर लिया है।

Hari Hara Veera Mallu Collection डे 8 की रिपोर्ट

कृष जगरलामुडी के द्वारा निर्देशित की गई HHVM जो वीरा मल्लू के जीवन को दर्शाती है। जिनका मकसद फिल्म की काहनी में मुगलों से कोहिनूर चुराने का होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार कहानी थोड़ी काल्पनिक तरह से बताई गई है। पवन ने मल्लू वाले किरदार को बेहतर ढंग से निभाया है। जिसकी तरीफ हुई, किन्तु पहले दिन के बाद लोगों की उत्सुकता फिल्म को लेकर देखने को नहीं मिली, पहले वीकेंड होने के बावजूद इसकी कमाई 10 करोड़ एक आसपास ही रही है। तो वही वर्किंग डेज में ये 2 करोड़ पर आकर टिक गई है।

वर्किंग डेज में कर रही 2 करोड़ से भी कम कलेक्शन

पहले दिन 34 जबकि प्रिमियर शो 12 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन इसकी शुरुआत मजबूत हुई थी। किन्तु अगले ही दिन 76.98% ड्रॉप आया जिसके बाद उसी स्तर में कमाई करती रही है। पहले रविवार को इसकी कमाई 10.6 करोड़ की थी। मंडे को 80.79% गिरावट आई थी। कमाए थे कुल 2.1 करोड़ डे 6 पर कलेक्शन और भी घटा कमाए थे 1.75 करोड़ जबकि कल इसकी कमाई और भी कम हुई सात वे दिन HHVM का कलेक्शन कुल 1.3 करोड़ की ही रहा है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार 7 दिनों से हरि हरा वीरा मल्लू ने टोटल कलेक्शन 80.40 करोड़ ही किया है।

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 8

आज की स्थिति पर नजर रखे तो, इसमे कोई संदेह नहीं कि, फिल्म आज भी क्यो ग्रोथ दिखाए क्योकि आज भी टिकट घर पर इसका दमखम देखने को नहीं मिल रहा है। ऑडीयंस की नजर अब इस फिल्म से हट चुकी है। जो पिछले तीन दिनों में देखना को मिला है। जिससे आज भी 1 करोड़ से नीचा का कलेक्शन करेगी। आठ वे दिन आज HHVM ने कुल 35 लाख की कमाई की

डे वाइज़ कमाई इस प्रकार है…

DayIndian Net Collection
प्रिमियर शो 12.75 करोड़ रुपये
Day 1 34.75 करोड़ रुपये
Day 2 8 करोड़ रुपये
Day 3 9.15 करोड़ रुपये
Day 4 10.6 करोड़ रुपये
Day 5 2.1 करोड़ रुपये
Day 6 1.75 करोड़ रुपये
Day 7 1.3 करोड़ रुपये
Day 8 0.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 80.75 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ

फिल्म पर जो बजट आया वो लगभग 250 करोड़ का है। मगर इसका कलेक्शन इंडियन से बाहर भी बेहद कम रहा है। जिससे ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस के माध्यम से भी अपने बजट से पीछे है। दरअसल पवन कल्याण की इस मूवी ने 30 जुलाई तक ओवरसीज से 14 करोड़ का किया है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुल 107.3 करोड़ का है। यानि अभी 140 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करना होगा, तब जाकर हरि हरा वीरा मल्लू अपने बजट को रिकवर कर पाएगी। जो आसान नहीं है।

कलेक्शन की रिपोर्ट Utsuk Khabar द्वारा सत्यापित नहीं है। साथ ही हम आंकड़ो की ज़िम्मेदारी नहीं लेते, कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment