Dhadak 2 Review in Hindi: समाज की बुराईयों पर गहरी छाप छोड़ती धड़क 2 जानिए कैसे मिले रिव्यू

Dhadak 2 Review in Hindi: कई फिल्मों के बीच में रिलेज हुई सिद्धांत चतुर्वेदी के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म Dhadak 2 जिसका सामना सन ऑफ सरदार 2 और सैयारा, महावतार नरसिम्हा और किंगडम मौजूद फिल्मों से हुआ है। जिससे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर असर देखने को मिल रहा है। लेकिन किसी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति फिल्म को मिले रिव्यू पर निर्भर करती है। दरअसल धड़क 2 को फिल्म समीक्षकों की तरफ से रिव्यू आ चुके है।

Dhadak 2 Review मिल रहे शानदार

कारण जौहर की धड़क 2 लव स्टोरी के साथ समाज की बुराईयों पर गहरी छाप छोड़ती है। जिसमे दो प्रेमियों की कहानी को शाजिया इकबाल ने अपने डायरेक्शन बेहतर तरह से बुना है। जिसमे तृप्ति डिमरी सिद्धांत चतुर्वेर्दी लीड भूमिका में स्क्रीन पर असरदार साबित हो रहे है। दरअसल धड़क 2 फिल्म को अब तक लोगों से जबरदस्त रिव्यू मिले है। चलिए जानते है फिल्म समीक्षकों ने क्या है।

Dhadak 2 Review in Hindi

कुलदीप गढ़वी ने धड़क 2 का काफी गुणकान किया है। एक्टर और फिल्म समीक्षक को इसकी कहानी, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अन्य कलाकारों का अभिनय दर्शकों पर असरदार और छाप छोड़ने वाला बताया है। जो सिद्धांत करियर का सबसे बेस्ट अभिनय है। इसकी कहानी पर निर्देशन ने गहराई के साथ ज़ोर दिया है जिन्हों ने हर सीन को बेहतर तरह से बुना है जो सीधे दिल में उतरते है। जो आपकी भावनाओं से भावनात्मक तौर पर गहराई जुड़ेंगे, साथ ही अच्छी कहानी की तरह अहसास दिलाएगे। कुल मिलाकर धड़क 2 की कहानी, सिनेमैटोग्राफी, अभिनय की प्रशंसा की है।

धड़क 2 की रेटिंग

उनकी तरफ से रेटिंग भी जबरदस्त मिली है। जो ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श से ज्यादा है। जहा तरण आदर्श ने एक अच्छी फिल्म बताते हुए धड़क 2 को साड़े तीन स्टार दिए है। जबकि कुलदीप ने हर पहलू में प्रशंसा करते हुए 5 में से 5 स्टार दिए है।

फिल्म की कहानी

समाज पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है। जिन्हें ऑडीयंस की तरफ से बेहद प्यार मिला है। कुछ महीने पहले ‘फुले’ रिलीज हुई तो जिसकी कहानी दिल छू लेने वाली रही थी। निर्देशन से लेकर एक्टिंग तक फिल्म का हर सीन छाप छोड़ने वाला था। फिल्म का संदेश समाज के हक में था। ऐसे में एक और धड़क 2 जो एक भले ही एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जो दो प्रेमी प्रेम संबंधो को दिखाती है।

किन्तु धड़क 2 की कहानी समाज को आयना दिखाने वाली है। जिसमे एक गरीब लड़के जो छोटी जात से आता है। उसका रिश्ता बड़े जात की लड़की से जुड़ता है। जिसके बाद ये प्यार बदल जाता है। लेकिन छोटे जात की बजह से उस लड़के को कई चुनौती का सामना करना पड़ता है। इन दो भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आई है।

इस फिल्म का रिमेक है

बताते चले, सिद्धांत चतुर्वेदी की मूवी आज से 7 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का रिमेक है। फिल्म का टाइटल ‘परियेरुम पेरुमल’ है। जो एक तमिल सिनेमा की थी। शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 2 लीड कलाकार के अलाबा सौरभ सचदेवा दीक्षा जोशी साद बिलग्रामी और जाकिर हुसैन जैसे शानदार कलाकार नजर आए है।

Source: X/@kuldeepgadhvi70

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment