न्यू भोजपुरी सॉन्ग! Pawan Singh और संजना का ‘चार चाका ए जीजा’ सॉन्ग ने मचाया धमाल

Pawan Singh New Song: सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने हाल ही बोलबम सॉन्ग की घोषणा की थी। जिसे आज 1 अगस्त को रिलीज कर दिया गाय है। रिलीज होती ही ‘चार चाका ए जीजा’ सॉन्ग ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। कुछ ही देर में लाखों व्युज आ चुके है। इसमे पवन सिंह और संजना मिश्रा की जोड़ी स्क्रीन पर कमाल की लग रही है।

पवन सिंह का ‘चार चाका ए जीजा’ सॉन्ग हुआ रिलीज

सावन के समय में हर भोजपुरी एक्टर भगवान शिव के भक्ति में रंगे हुए है। पिछले कई दिनों से इस भोजपुरी इंडस्ट्री से कई बड़े कलाकारों के बोलबम सॉन्ग रिलीज हुए जिसमे पवन सिंह का नाम भी शामिल है। जो अपने नए गाने से धूम मचा देते है। उनके रोमांटिक सॉन्ग इंटरनेट पर काफी वायरल होते है। लेकिन इस बार ‘चार चाका ए जीजा’ सॉन्ग वायरल हो रहा है। दरअसल पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में ‘चार चाका ए जीजा’ सॉन्ग आज रिलीज हो चुका है। जिस पर कुछ देर में लाखों व्युज आ चुके है। जिसकी बजह दर्शकों का प्यार जो हर बार पवन सिंह के गाने को मिलता है।

पवन सिंह और संजना मिश्रा की शानदार कैमिस्ट्री

हर गाने को अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों के लिए यादगार बनाने वाले अभिनेता पावर स्टार इस सॉन्ग में भी अपने कमाल के एक्सप्रेशन और आवाज से श्रोताओं और दर्शकों को यादगार अहसास दे रहे है। साथ ही एक्टर के साथ संजना मिश्रा ने भी शानदार अभिनय के तौर विडियो में असरदार साबित हुई है। शुरू से लेकर लास्ट तक दोनों की जुगलबंदी ने इस सॉन्ग को खास बना दिया है। जो लास्ट तक दर्शकों की नजरे टिकी हुई है। लोगों ने ‘चार चाका ए जीजा’ सॉन्ग में इनकी कैमिस्ट्री को देखकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

लिरिक्स और संगीत का भी चला जादू

हर गाने को ऊर्जावान बनाने का काम आवाज के साथ संगीत और लिरिक्स का होता है। ऐसे में इस भोजपुरी सॉन्ग में ही प्रभावशाली आवाज के साथ जोशीला संगीत और दमदार लिरिक्स सुनने को मिल है। जो दिल में उतरने वाले है। कड़क आवाज के साथ गया हुआ ये गाना श्रोताओं को बांधकर रख रहा है।

लोगों के रिएक्शन

गाने को मिल रही प्रतिक्रिया अहसास दिला रही है कि, दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे है। एक यूजर ने लिखा ‘पवन सिंह का ये सॉन्ग ट्रेंडिंग में जाएगा’ एक ने लिखा ‘में इस गानों को दिल से सपोर्ट करता हू’ जबकि एक ने लिखा ‘सबसे मस्त सॉन्ग पवन सिंह का’ और एक ने लिखा ‘जादुई आवाज बहुत अच्छा लागल भैया’

गानों को मिले लाखो व्यूज

1 अगस्त को रिलीज हुआ ये भोजपूरी सॉन्ग कुछ देर में एक लाख व्युज के आंकड़े को पार कर लिया था। अब इस पर तीन लाख से ज्यादा व्युज आ चुके है। दरअसल अभी तक Pawan Singh Official यूट्यूब चैनल पर ‘चार चाका ए जीजा’ सॉन्ग को तीन लाख 54 हजार से ज्यादा व्युज 66 हजार लाइक मिल चुके है।

Disclaimr: हमादे द्वारा लिखा गया लेख किसी व्यक्ति की भावना या कंपनी/संस्था को ठेस नहीं पहुंचता, इसमे दी गई जानकारी पाठकों की जरूरतों को पूरा करती है। जिसमे कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। गाने के समस्त अधिकार निर्माता के पास है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment