Coolie Trailer Release Time: अब इस क्लैश को कोई नहीं टाल सकता है भारतीय सिनेमा की 2 बड़ी फिल्में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आकर धमाका करने वाली है। ऐसे में जहा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग भी यूट्यूब पर आ चुका है। किन्तु आज मच अवेटेड फिल्म कुली का कुली (Coolie) यूट्यूब पर दस्तक देने वाला है। जिसके लिए साउथ और नॉर्थ के फैंस बेकरार नजर आ रहे है। फ़िहलाल सभी को पता चल गया होगा की आज शनिवार को कुली का ट्रेलर आ रहा है किन्तु रिलीज टाइम के बारें में पता नहीं होगा चलिए जानते Coolie का Trailer आज किस समय रिलीज किया जाएगा।
Coolie Trailer Release Time And Date
निर्माता डायरेक्टर और एक्टर अपनी फिल्म पर काफी विश्वास दिखा रहे है। यही कारण है कि, कोई भी फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को पीछे हटाना का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे में अब 14 अगस्त को सबसे बड़ा क्लैश होना निश्चित है। क्योकि जहा वॉर 2 का ट्रेलर सामने आ चुका है। और आज रजनीकान्त की कुली का ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार है। जिसके लिए फैंस कल से काफी एक्साइटेड दिख रहे है।
Coolie Trailer Release Time
बिग बजट फिल्म कुली के निर्माता ने फैंस को ट्रेलर के लिए काफी इंतेजार कराया है। किन्तु कल फिल्म मेकर्स की तरफ से दिल खुस कर देने वाली घोषणा हुई थी। जिसमे ट्रेलर रिलीज के बारें में बताया गया था। ऐसे में आज कुली का ट्रेलर आ रहा है। लेकिन इसके लिए आपको शाम तक इंतेजार करना पड़ेगा क्योकि आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार कुली का ट्रेलर आज शनिवार को शाम 7 बजे सन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
ट्रेलर रिलीज के लिए हो रहा भव्य इवेंट
सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली को ट्रेलर भव्य स्तर पर रिलीज किया जाएगा। जिसकी गूंज सभी सिनेमा प्रेमियों तक पहुंचे, रिपोर्ट के अनुसार रजनीकान्त की इस फिल्म का ट्रेलर चेन्नई में रिलीज किया जा रहा है। जहा एक बड़ा इवेंट रखा गया है। इस इवेंट रजनीकान्त के साथ फिल्म की टीम डायरेक्टर और स्टार कास्ट नजर आएगी। ट्रेलर जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में रिलीज होने वाला है। जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है।
ट्रेलर होगा एक्शन से भरपूर
मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर वॉर 2 से अलग होने वाला है। जिसमे रजनीकान्त देशी एक्शन के साथ स्मगलर की भूमिका में होगे, ट्रेलर में कमाल के डायलॉग होने वाले है। लेकिन देखना ये दिलचप्स रहेगा, लोकेश कनागराज के निर्देशन में बनाई जा रही है। ‘कुली’ जिसका ट्रेलर क्या वॉर 2 की हाइप को कम करेगा, और साथ ही क्या ये वॉर 2 के ट्रेलर के मुकाबलमें सिनेमा प्रेमियों को इंप्रेस कर पाएगा या नहीं।
ट्रेलर में आमिर खान कर देगे फैंस को खुस
बता दे कि, रजनीकान्त की पैन इंडिया फिल्म में आमिर खान का भी एक बड़ा रोल होना वाला है किन्तु उनकी भूमिका कैमियों की होगी, ऐसे में खबरे है कि, ट्रेलर में आमिर की झलक देखने को मिल सकती है। जिससे फिल्म की और हाइप बढ़ सकती है। फ़िहलाल इसमे श्रुति हासन, सत्याराज, उपेंद्र साथ ही नागार्जुन जैसे बड़े कलाकार नजर आएगे। 14 अगस्त को रिलीज हो इस फिल्म का बजट 350-400 करोड़ का है।
Source: Instagram/@
ये भी पढ़े…