बिना फिल्मों से Akshay Kumar ने कमा डाले 110 करोड़ रुपये, महज 7 महीने के अंदर

Akshay Kumar Property: बॉलीवुड अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक के बाद कई फिल्में हर साल करते है जिसने वे तगड़ी कमाई भी होती है। लेकिन फिल्मों के अलाबा भी वे करोड़ो की कमाई करते है। हालांकि इस बार उन्होंनो ने सात महीनो में मोटा पैसा कमा लिया है। जो 100 करोड़ से भी ज्यादा है। ये कमाई फिल्मों से नहीं हुई है। दरअसल खिलाड़ी कुमार ने रिपोर्ट्स के अनुसार 110 करोड़ रुपये अपनी निजी प्रॉपर्टी बेचकर कमाए है। इस साल एक्टर ने कई प्रॉपर्टी बेची है चलिए जानते है इस रिपोर्ट के बारें में।

Akshay Kumar ने कमा डाले 110 करोड़ रुपये

सुपरस्टार अक्षय कुमार जिन्हों ने हाउसफुल 5 से खूब चर्चा बटोरी है। फिल्म ने मोटा पैसा भी छापा है। अब एक्टर आगामी फिल्मों पर लग चुके है। जिसने वे फिर से मोटी कमाई करने वाले है। उनके पास कई बेहतरीन प्रोजेक्ट है। जिनका फैंस को बेसब्री से इंतेजार है। फ़िहलाल इस समय अक्षय कुमार अपनी प्रॉपर्टी को लेकर सुर्ख़िरों में आ चुके है। जिन्होंने कुछ अपार्टमेंट बेचकर 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है। दरअसल एक रिपोर्ट सामने आई है। कि, उन्होंने 110 करोड़ रुपये की कमाई महज प्रॉपर्टी बेचकर कमाए है।

अक्षय कुमार ने बेचा अपना 80 करोड़ का अपार्टमेंट

दरअसल इंडेक्स टैप के अनुसार सुपरस्टार ने अपना आलीशान आपर्टमेंट बेच दिया है। जिससे उन्हें करोड़ो रुपये का मुनाफा हुआ है। एक्टर का ओबेरॉय 360 वेस्ट टावर वाला ये आपर्टमेंट 80 करोड़ बिका है। जिसकी बिक्री इसी साल 31 जनवरी को पूर हुई थी। इसका एरिया 6 हजार 830 वर्ग फुट था। जिसे एक्टर द्वारा 2015 में खरीदा गया था।

Akshay Kumar Property
Akshay Kumar (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

कई आपर्टमेंट बेचे है करोड़ो रुपये

इसके अलाबा खिलाड़ी कुमार का ओबेरॉय स्काई सिटी में आपर्टमेंट था। जिसे 2017 में 2.37 करोड़ में लेकर 2024 में 4.25 करोड़ में बेचा था। इसके अलाबा इसी जगह 2025 मार्च 4.35 करोड़ का एक और आपर्टमेंट बेचा है। साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार ने मुंबई में स्थिति अपने ऑफिस को 8 करोड़ रुपये में बेचा है। ये बिक्री भी इसी साल हुई है।

एक और प्रॉपर्टी 7.10 करोड़, और अन्य 2 आपर्टमेंट 6.60 करोड़ के बिके है। जिससे अभिनेता ने टोटल कुछ ही महीनो के अंदर 110 करोड़ की संपत्ति बेची है।

फैंस आगामी फिल्म का कर रहे इंतेजार

फ़िहलाल प्रॉपर्टी बेचकर अक्षय ने करोड़ो रुपये का मुनाफा कमाया है। लेकिन आगामी फिल्मों से भी अधिक कमाई करने वाले है। खास कर ‘हेरा फेरी 3’ जिसे वे प्रोड्यूस कर रहे है। फैंस इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। साथ ही वेलकम 3, भूत बंगला, हैवान, जॉली एलएलबी 3 जैसी अन्य फिल्मों पर भी लोगों की काफी दिनों से नजरे टिकी हुई है। ये सभी बहुचर्चित फिल्मे है। जिनसे काफी उम्मीदें है।

Disclaimer: लेख में अक्षय कुमार द्वारा बेची गई प्रॉपर्टी के बिक्री के आंकड़े विभिन्न श्रोता पर आधारित है। Utsuk Khabar इसका दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment