Dhadak 2 Box Office Collection Day 5: 2 करोड़ को पार भी नहीं कर पा रही धड़क 2 जानिए आज की कमाई

Dhadak 2 Box Office Collection Day 5: करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक साबित हो रही है। फिल्म का अब तक कारोबार 15 करोड़ से नीचे है। कल मंडे को ये रोमांटिक ड्रामा फिल्मे कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर फेल नजर आई है। जिसकी बजह तमाम फिल्में हो सकती है। खास कर ‘महावतार नरसिम्हा’ फ़िहलाल सिद्धांत और तृप्ति डिमरी की फिल्म का आज पांच वां दिन है। चलिए जानते धड़क 2 5 वे दिन कितनी कमाई कर ली है।

पॉज़िटिव रिव्यू के बावजूद नहीं दिखा रही कमाल

सैयारा ने जिस तरह से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। लग रहा थ कि, धड़क 2 रोमांटिक ड्रामा की बजह से फायदा उठा सकती है। क्योकि यंग ऑडीयंस का झुकाब रोमांटिक फिल्में को लेकर ज्यादा देखने को मिला है। ऐसे में धड़क 2 ने अच्छा माहौल बना रखा था। लेकिन रिलीज के बाद ये बूरी तरह से फेल नजर आ रही है। हालांकि धड़क 2 को पॉज़िटिव रिव्यू मिले है।

कल मंडे को सिमटी 2 करोड़ से नीचे

पहले शुक्रवार को इसका साधारण कलेक्शन कुल 3.5 करोड़ का था। दूसरे दिन भी लगभग थोड़ा सा उछाल देखने को मिला था। और संडे को भी ये मात्र 4.15 करोड़ की कमाई ही कर सकी थी। जो इसके साथ रिलीज हुई सन ऑफ सरदार 2 से काफी कम कलेक्शन था। लेकिन मंडे को ये काफी कमजोर स्थिति में आ चुकी है। चौथे दिन कमाई 1.4 करोड़ की रही है। हालांकि ये लाखों में नहीं पहुंची फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार धड़क 2 का चार दिनों का नेट कलेक्शन 12.8 करोड़ का हो चुका है।

आज 5 वे दिन भी बेहद धीमी शुरुआत

सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म का हाल कल से भी खराब नजर आ रह है। दर्शकों का प्यार इस समय मौजूदा फिल्मों को ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में धड़क 2 को मिल शानदार रिव्यू भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहे है। जहा कल कमाई में 66% का ड्रॉप देखने को मिला है। आज भी ड्रॉप के साथ धड़क 2 को 1 करोड़ को ही पार करती नजर आ रही है। सेकनिल्क के अनुसार 6 बजे तक इसका कलेक्शन 0.98 करोड़ का हुआ है।

Dhadak 2 Box Office Collection Day 5
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

धड़क 2 की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 3.5 करोड़ रुपये
Day 2 3.75 करोड़ रुपये
Day 3 4.15 करोड़ रुपये
Day 4 1.4 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई 12.8 करोड़ रुपये
Day 5 0.98 करोड़ रुपये (शाम 6 बजे तक)

कम कमाई का कारण

धड़क 2 जिस तरह से निराशाजनक कमाई कर रही है। उसका एक बड़ा कारण सैयारा भी है। क्योकि दोनों फिल्मों की शैली एक जैसी है। हालांकि कहानी में बदलाव है। लेकिन दोनों में संघर्ष भारी प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। जिससे रोमांटिक फिल्में देखने वाले दर्शक मौजूदा फिल्म ‘सैयारा’ की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है। दूसरा बड़ा कारण महावतार नरसिम्हा भी है। जो इस समय सबसे अधिक सिनेमा प्रेमियों की अपनी तरफ खीच रही है। फ़िहलाल धड़क 2 की मौजूदा कमाई को देखते हुए कहा जा रहा ये 30 करोड़ भी मुश्किल से कमा सकती है।

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। इनमे बदलाव हो सकता है। उत्सुक खबर कलेक्शन का दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment