War 2 Advance Booking Date in India: दर्शक इस समय 2 फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित है। War 2 और कुली है। खास कर हिन्दी ऑडीयंस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के लिए जिसका क्रेज दर्शकों के बीच में बता रहा है कि, ये फिल्म पहले दिन तहलका मचा देगी, जहा ये एडवांस बुकिंग में मचा रही है। दरअसल वॉर 2 की विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन निर्माता ने अभी इंडिया में एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की है। ऐसे में अब रिपोर्ट सामने आई है चलिए जानते है वॉर 2 की एडवांस बुकिंग के द्वारा कब से खुल रहे है।
War 2 Advance Booking india के बारें में
यश राज फिल्म्स जिनके बैनर तले बनी मौजूदा फिल्म ने धमाल मचा रखा है। नाम है सैयारा जो 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार चुकी है। ऐसे में ये प्रोडक्शन एक और बड़ी लेकर आ रहा है जो साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। जिसका बजट कथित तौर पर 400 करोड़ क है। दरअसल सिनेमा प्रेमियों के बीच वॉर 2 की काफी चर्चा हो रही है। जबकि रिलीज में एक हफ्ता क समय बचा हुआ हुआ। लेकिन क्रेज इस समय ऐसा है जैसे कल फिल्म रिलीज होने वाली हो, फ़िहलाल दर्शकों को वॉर 2 के निर्माता अब तक एडवांस बुकिंग शुरू न करके निराश कर रहे है। लेकिन अब शुरू होने वाली है।
War 2 Advance Booking: वॉर 2 की एडवांस बुकिंग कब से हो रही शुरू
विदेशों में एडवांस बुकिंग से धमाल मचाने वाली वॉर 2 अब इंडिया में भी प्री-सेल से धमाल मचाने के लिए तैयार है। क्योकि एडवांस खुलने में कुछ घंटों क समय बचा हुआ है। हालांकि आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार वॉर 2 की एडवांस बुकिंग की खिड़की कल 8 अगस्त को खुल रही है। यानि कल से पहले दिन के लिए वॉर 2 की टिकट बुक कर सकते है।

पहले दिन करेगी रिकॉर्ड कमाई
इस बार कोई बॉलीवुड फिल्म साउथ में भी तगड़ी कमाई करनी की दावेदार बन रही है। जिसकी बजह जूनियर एनटीआर है माना जा रहा है। ये हिन्दी फिल्म तेलुगु में जबरदस्त बिजनेस कर सकती है। क्योकि साउथ दर्शक भी एनटीआर को ऋतिक के साथ एक्शन करते दिख एक्साइटेड है। जिससे फिल्म का नेट कलेक्शन 50 करोड़ के पार माना जा रहा है।
कुली से पिछड़ रही वॉर 2
बताते चले कुली से वॉर 2 पिछड़ती नजर आ रही है। दरअसल ओवरसीज में प्री-सेल के माध्यम से अब तक कुली ज्यादा मजबूत रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार एडवांस बुकिंग में ओवरसीज से ही कुली 2 मिलियन डॉलर के पार चली गई है। जबकि उत्तरी अमेरिका में वॉर 2 300K डॉलर के नजदीक है। हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ज्यादा प्रभावशाली मानी जा रही है। वॉर 2 भारत में कुली से अधिक कमाई कर सकती है। जिसका अच्छा से पता एडवांस बुकिंग खुलने पर लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़े…