Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 15: महावतार नरसिम्हा की धाकड़ कमाई से हॉलीवुड फिल्में भी रह गई पीछे

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 15: एक एनिमेटेड फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्म को इस फिल्म ने अपनी कहानी के दम पीछे छोड़ा है। सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि ये हॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा चुकी है। दरअसल भारत में खासकर नॉर्थ से इस पौराणिक फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। जिससे ये फिल्म सैयारा से अधिक कमाई कर रही है। चलिए जानते है Mahavataar Day 15 Collection कितना कर लिया है। साथ ही किन हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

Mahavatar Narsimha Collection: हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

होम्बले फिल्म्स की और निर्मित की गई ‘महावतार नरसिम्हा’ जिसकी कहानी ने दर्शकों पर ऐसा प्रभाव डाला है कि, 4 करोड़ से बनी ये मूवी आज 150 करोड़ की जाती हुई नजर आ रही है। जो आज तक कोई भी एनिमेटेड फिल्म ऐसा जादू बॉक्स ऑफिस पर बिखेरती नजर नहीं आई है। जिसने बिग बजट फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया है। जो पिछले कई दिनों से अपनी धमाकेदार कमाई से इतिहास बना रही है। दरअसल महावतार नरसिम्हा ने 2 हफ्ते पूरे कर लिए आज इसका तीसरा हफ्ता है।

2 हफ्ते में कर डाली रिकॉर्ड तोड़ कमाई

फिल्म की ओपनिंग 1.75 करोड़ के साथ हुई तो। लेकिन यहा से फिल्म 100 करोड़ के साथ 150 करोड़ की तरफ आकर्षित होना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जिसका बजट 4 करोड़ था। फ़िहलाल फिल्म की कमाई में 14 वे दिन धुआंधार रही है। जहा ये 5 करोड़ के पार चली गई है। जिससे फिल्म 120 करोड़ के करीब आ चुकी है। दरअसल पहले वीक से 44.75 करोड़ और सेकंड वीक लगभग 70 करोड़ से ज्यादा कमाई करके सेकनिल्क के अनुसार महावतार ने 14 दिनों से 118.05 करोड़ क कलेक्शन कर लिया है। आइए जानते आज के बारें में

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 15

इस एनिमेटेड फिल्म ने अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए है। जिससे अब ये मूवी 150 करोड़ की तरफ जा रही है। क्योकि आज और अगले दो दिनों में महावतार नरसिम्हा का कलेक्शन और अधिक आने वाला है। फ़िहलाल आज भी महावतार नरसिम्हा अपने तीसरे हफ्ते की शुरुआत 6 करोड़ के साथ कर सकती है। Sacnilk के अनुसार सुबह 9 बजे तक क कलेक्शन 0.04 करोड़ ही हुआ है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 15
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 15 की रिपोर्ट नीचे दी गई है

डे वाइज़ कमाई इस प्रकार है

वीक 1 44.75 करोड़ रुपये
डे 8 7.7 करोड़ रुपये
डे 9 15.4 करोड़ रुपये
डे 10 23.1 करोड़ रुपये
डे 11 7.35 करोड़ रुपये
डे 12 8.5 करोड़ रुपये
डे 13 6 करोड़ रुपये
डे 14 5.25 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई 118.05 करोड़ रुपये
डे 15 0.04 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक)

हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म को पछाड़ा

बता दे कि, भारत में अभी तक जितनी भी हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा उन विदेशी फिल्मों से डबल कमाई कर चुकी है। इससे पहले भारत में स्पाइडर मैन 2023 में रिलीज हुई थी। जिसका भारत से लाइफटाइम कलेक्शन विकिपीडिपया के अनुसार 56.30 करोड़ का था।

नीचे हमने सबसे ज्यादा भारत में कमाई करने वाली हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्मों के कलेक्शन दिए है जो विकिपीडिया के अनुसार है…

फिल्म का नाम टोटल कमाई
स्पाइडर मैन: अक्रोस द स्पाइडर वर्से56.30 करोड़ रुपये
इनक्रेडिबल्स 2 54.50 करोड़ रुपये
फ़्रोजन 2 54 करोड़ रुपये
कुंग फू पांडा 4 32 करोड़ रुपये
कुंग फू पांडा 3 30.80 करोड़ रुपये

Disclaimer: महावतार नरसिम्हा के भारतीय नेट कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment