Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 8: सन ऑफ सरदार 2 पहले हफ्ते से नहीं कमा सकी 40 करोड़ भी, जानिए टोटल कमाई

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 8: धड़क के साथ रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म का जादू दर्शकों के बीच में ज्यादा देखने को नहीं मिला रहा है। ऐसे में अब SOS 2 ने अपने पहले हफ्ते को पूरा किया है। जो कलेक्शन इसके रहे है। वो उनकी पिछली फिल्म रैड 2 के दो दिन के कलेक्शन के बराबार है। जो हैरान करने के लिए काफी है। फ़िहलाल SOS 2 बॉक्स ऑफिस पर सेकंड वीक में रक्षा बंधन का फायदा उठा पाएगी या नहीं क्योकि इस हफ्ते कोई नई बड़ी फिल्म भी नहीं है। चलिए जानते है Son Of Sardaar Day 8 Collection कितना कमा रही है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection: अभी तक 40 करोड़ से पीछे

भारत के साथ विदेशों में खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई सन ऑफ सरदार 2 जिसे इस बार भी ग्रेंड बनाने के लिए निर्माता ने अनुभवी कलाकारों क चयन किया था। जिसमे भोजपुरी सिनेमा के रवि किशन संजय दत्त वाला कॉमेडी और गुस्सैल वाला रोल किया है। और चंकी पांडे, संजय मिश्रा साथ ही सोनाक्षी को हटाकर मृणाल ठाकुर क चयन किया गया था। लेकिन इन सब के बावजूद निर्माता को इसने निराश किया है। दरअसल SOS 2 ने कल अपने पहला हफ्ता पूरा किया है। जिसके आंकड़े काफी कम रहे है।

पहले हफ्ते में की बस इतनी कमाई

बेहतरीन कमाई की दावेदार मानी जा रही अजय देवगान की ये फिल्म साधारण कमाई के साथ एक हफ्ता सिनेमाघरों में बिता चुकी है। पहले तीन दिनों से 20 करोड़ के पार और 4 दिनों के वर्किंग डेज से महज ये 10 करोड़ को भी टच नहीं कर स्काई है। बता दे कि, कल अजय देवगन की सन ऑफ सरदादर 2 क 7 वां दिन था। कमाए है 1.42 करोड़ जो पहले हफ्ते को देखते हुए काफी कम आंकड़े है। टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 की 7 दिनों से कुल 32.91 करोड़ की हुई है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 8

पहले हफ्ते के बाद सेकंड वीक SOS 2 के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योकि इस शुक्रवार कोई नई फिल्म नहीं है। हालांकि मौजूदा फिल्में काफी ज्यादा है। लेकिन इस वीकेंड रक्षा बंधन पर फिल्म के कलेक्शन पर उछाल आ सकता है। किन्तु आज कोई ग्रोथ नहीं दिख रही है। आज सिनेमाघरों में दूसरा हफ्ता का पहला दिन है उम्मीदें है SOS 2 2 करोड़ के आंकड़े को टच करें, अभी तक Sacnilk के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 की कमाई 0.01 करोड़ की हुई है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 8
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 8 के बारें में (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सन ऑफ सरदार 2 की हर दिन की कमाई

डे 1 7.25 करोड़ रुपये
डे 2 8.25 करोड़ रुपये
डे 3 9.25 करोड़ रुपये
डे 4 2.35 करोड़ रुपये
डे 5 2.75 करोड़ रुपये
डे 6 1.64 करोड़ रुपये
डे 7 1.42 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई 32.91 करोड़ रुपये
डे 8 0.01 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक)

रैड 2 ने एक हफ्ते में किया था जबरदस्त कलेक्शन

अजय देवगन की जहा सन ऑफ सरदार 2 7 दिनों के हफ्ते से 32 करोड़ के पार पहुंची, जबकि उनकी पिछली फिल्म की तुलना की जाए तो। ये आंकड़ा रैड 2 ने 2 दिनों ही पार कर लिया था। और फिल्म 7 दिनों में ही हिट चुकी थी। दरअसल अजय और सोनू सूद की फिल्म ने इसके पहले वीक से कही अधिक कलेक्शन किया था। जो 90 करोड़ से ज्यादा था।

नीचे हमने रैड 2 एक हफ्ते की रिपोर्ट बताए है…

  • डे 1: 19.25 करोड़ रुपये
  • डे 2: 12 करोड़ रुपये
  • डे 3: 18 करोड़ रुपये
  • डे 4: 22 करोड़ रुपये
  • डे 5: 7.5 करोड़ रुपये
  • डे 6: 7 करोड़ रुपये
  • डे 7: 4.75 करोड़ रुपये
  • डे 8: 5.25 करोड़ रुपये

पहले वीक की कमाई: 95.75 करोड़ रुपये

Utsukkhabar.com द्वारा जारी किया गया ये लेख सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment