Baaghi 4 Teaser Release Time: निर्माता के एक ऐलान से बागी 4 (Baaghi 4 ) इंटरनेट पर सुर्खियों में आ चुकी है। क्योकि बड़ी घोषणा थी। जिसने फैंस को सरप्राइज़ किया था। दरअसल निर्माता की अनाउंसमेंट टीजर को लेकर थी जिसे कल 11 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है। लेकिन क्या आप को पता ये टीजर कितना लंबा और किस समय रिलीज किया जाएगा चलिए जानते है।
Baaghi 4 Teaser Release Date And Time
साजिद नडियाडवाला के पास कई बड़ी शानदार फ्रेंचाइजी है। जहा उनकी फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल 5 जिसे रिलीज हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था। फिल्म ने तगड़ी कमाई भी की थी। ऐसे में अब वे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘बागी’ का चौथा पार्ट लेकर आ रहे है। जिसके तीनों पार्ट ने ठीक कमाई की थी। किन्तु अब बागी 4 रिलीज के दरवाजे पर खड़ी है। जिसके टीजर की अनाउंसमेंट ने फैंस का उत्साहत कर दिया था। जो कल सबके सामने आ रहा है।
Baaghi 4 Teaser Release Time (बागी 4 का टीजर किस समय होगा रिलीज़)
फिल्म की रिलीज़ डेट नजदीक थी। जिसको देखते हुए निर्माता ने कल टीजर रिलीज डेट बताकर लोगों को खुस कर दिया था। लेकिन कल किस समय रिलीज होगा इसकी डिटेल्स सामने आ चुकी है। दरअसल कल 11 अगस्त को दोपहर 1 बज कर 11 मिनट पर टाइगर श्राफ की बागी 4 का टीजर साजिद नडियाडवाला यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा इसकी जानकारी निर्माता ने दी है।
टीजर कितना मिनट का होगा
बागी 4 का टीजर कितना बड़ा होने वाला है इसकी जानकारी भी आ चुकी है। कल सोमवार को जारी होने वाला बागी 4 का ये टीजर रिपोर्ट्स के अनुसार 1 मिनट 53 सेकंड का होने वाला है । बताया गया है टीजर दर्शकों की सोच से परे होने वाला है। जिसमे खून खराबा और तगड़े एक्शन के साथ होगा। जो इस फ्रेंचाइजी के तीनों पार्ट से बिलकुल अलग होने वाला है। बता दे कि, बागी 4 का टीजर बोर्ड की और से A सर्टिफिकेट मिला है।
इस बार टाइगर का सामना होगा संजय दत्त से
फिल्म में डेंजर और खतरनाक रोल में संजय दत्त नजर आएगे वे फिल्म के प्रमुख विलेन क रोल में है। जिनका सामना टाइगर श्राफ करने वाले है। हालांकि टाइगर श्राफ भी इस बार बिलकुल अलग अवतार में नजर आने वाले है। उनका एक्शन अन्य फिल्मों से अलग होगा। साथ ही इस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों के मुक़ाबले उनका रोल काफी पावरफुल होगा। जिसमे वे खून खराबा करते नजर आएगे। ऐसे में संजय दत्त और टाइगर श्राफ को एक्शन करते देखना दर्शकों के लिए दिलचप्स होगा।
बागी 4 को कब रिलीज किया जाएगा
इस बार प्रोड्यूसर साजिद नडियाडवाला और टाइगा श्राफ की बागी 4 में दो नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। दरअसल ए हर्षा द्वारा निर्देशित की गई फ़ीमेल लीड रोल में सोनम बाजवा, हरनाज संधू है। दोनों महत्वपूर्ण में है। एक्शन से भरी ये मूवी 5 सितंबर को अगले महीने धमाल मचाने वाली है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 24: चौथे संडे को भी सैयारा का जलबा, मगर छावा से रह गई पीछे
- अमेरिका जा पहुंचे Sunny Deol बहन अजीता से बंधवाई राखी, शेयर की खूबसूरत तस्वीर
- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 10: सन ऑफ सरदार 2 की कमाई में आई 220% की उछाल, जानिए 10 वे दिन की शानदार कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।