Coolie Advance Booking Collection: रजनीकान्त की फिल्म कुली ने जलबा बिखरेना शुरू कर दिया है। पैन इंडिया फिल्म कुली की रिलीज में अभी काफी घंटों का समय बचा हुआ है। लेकिन इसका एडवांस बुकिंग में प्रदर्शन रिकॉर्ड तोड़ साबित हो रहा है। इतना ही नहीं यश राज फिल्म्स की बिग बजट वॉर 2 से काफी आगे जा चुकी है। जो रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने का संकेत दे रही है।
दरअसल जहा साउथ में इसकी एडवांस 8 अगस्त से शुरू हो चुकी थी। किन्तु कुछ घंटों पहले नॉर्थ में एडवांस बुकिंग की खिड़की खोली गई थी। जहा इसने धड़ल्ले टिकट बेचना शुरू कर दिए है। चलिए जानते साउथ और नॉर्थ से कितने टिकट्स सोल्ड कर दिए है। साथ ही अब Coolie Advance Booking Collection कितना हो चुका है।
Table of Contents
कुली एडवांस बुकिंग में मचा रही धमाल
लोकेश कनागराज की फिल्म फिर से धमाल मचाने को तैयार है। इस टैलेंटेड डायरेक्टर ने कुछ ही फिल्में बनाई है। लेकिन उन फिल्मों का क्रेज और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई देखी गई है। ऐसे में इस बार उनकी फिल्म में पैन इंडिया सुपरस्टार रजनीकान्त है। जिससे तमिल सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनना लाज़मी है। जो इस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी मूवी बन सकती है। क्योकि एडवांस बूकिंग में कुली का भारत में आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन शुरू हो चुका है। जिसकी टिकट्स सोल्ड की संख्या 7 लाख को भी पार कर चुकी है। चलिए जानते है एडवांस बूकिंग की पूरी रिपोर्ट।
Coolie Advance Booking Day 1 Report
पहले दिन विजय की लियो को पछाड़ने का संकेत दे रही है। ये तमिल में जहा ये लाखों टिकट्स बेच चुकी है तो वही वॉर 2 के होने के बावजूद इसने अकेले हिन्दी भाषा से 11 हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए है। जो तेलुगु, कन्नड़ से भी ज्यादा है। दरअसल सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार तमिल भाषा को छोड़कर इसके सबसे अधिक टिकट इस भाषा से ही बिके है। यहा से 11 हजार 359 टिकट बेच चुकी है।
और सबसे ज्यादा तमिल भाषा से जहा इसका टिकट सोल्ड का आंकड़ा 7 लाख 15 हजार 748 है। तो वही तेलुगु में 4 हजार 97, कन्नड़ में 548 टिकट ऐसे में भारत से टोटल आज 3 बजे तक ये 7 लाख 32 हजार 652 टिकट्स बेच चुकी है।

Coolie Advance Booking Collection
सेकनिल्क के अनुसार रजनीकान्त की ये मूवी 20 करोड़ के आंकड़े को एडवांस बूकिंग के माध्यम से पार चुकी है। दरअसल 15.04 करोड़ की कमाई 3 बजे तक हो चुकी है। ब्लॉक सीट से 21.22 करोड़ इसने अब तक कमा लिए है। आज रात तक कुली की अग्रिम बुकिंग से कमाई और अधिक होने वाली है। हालांकि फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी तब तक कुली एडवांस बुकिंग से ही 40 करोड़ से अधिक कमा सकती है।
तमिल सिनेमा में बना देगी नया रिकॉर्ड
एडवांस बुकिंग में आउटस्टैंडिंग में प्रदर्शन को देखते हुए कुली तमिल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम कर सकती है। इससे पहले ‘लियो’ के पास है। जिसकी कमाई 66 करोड़ की थी। ऐसे में कुली को बड़ी फिल्म बनने के लिए इससे अधिक कमाई करनी होगी। जो इसके लिए इतना मुश्किल भी नहीं है। फ़िहलाल आमिर खान, नागार्जुन जैस बड़े कलाकार इस फिल्म का हिस्सा है। जिससे रजनीकान्त की कुली भारत से इस आंकड़े तक जा सकती है।
Disclaimer: ध्यान दे एडवांस बुकिंग कुली की सेकनिल्क के अनुसार है। जो हर घंटे अपडेट होते है।
ये भी पढ़े…